Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Girlfriend Day 2025: पार्टनर को दे सकते हैं ये 5 ग‍िफ्ट्स, हमेशा के ल‍िए मजबूत हो जाएगी बॉन्‍ड‍िंग

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    गर्लफ्रेंड डे हर साल ए‍क अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाते हैं। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ खास देना चाहते हैं तो हमने आपको कुछ खास ग‍िफ्ट आइड‍ियाज (Girlfriend Day 2025 Gift Ideas) दि‍ए हैं जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे।

    Hero Image
    Gift Ideas: गर्लफ्रेंड को दें ये खास ग‍िफ्ट्स (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Girlfriend Day 2025: र‍िश्‍ता कोई भी हो, समय-समय पर प्‍यार जताना जरूरी होता है। वैसे तो प्यार का इजहार किसी एक दिन का मोहताज नहीं होता है, लेकिन अगर कोई खास दिन हो, तो उसे और भी यादगार बनाया जा सकता है। ऐसा ही एक मौका है गर्लफ्रेंड डे का। आपको बता दें क‍ि हर साल एक अगस्त को Girlfriend Day 2025 मनाया जाता है। ये दिन उन लोगों के लिए खास होता है, जो किसी खूबसूरत रिश्ते में बंधे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड डे पर लोग अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश करते हैं। कोई सरप्राइज प्लान करता है, तो कोई दिल से तोहफा देकर अपने प्यार का इजहार करता है। इस दिन काे मनाने का मकसद ही यही होता है कि आप अपने पार्टनर को ये महसूस करा सकें कि वो आपके लिए कितने खास हैं। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बेटर हाफ को इस दिन पर कुछ खास देने का सोच रहे हैं, तो आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना चाह‍िए। हम आपके ल‍िए कुछ ग‍िफ्ट आइड‍ियाज (Girlfriend Day Gift Ideas) लेकर आए हैं जो आपकी गर्लफ्रेंड को बेहद पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    कस्टमाइज्ड आइटम्स

    आजकल कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स खूब पसंद क‍िए जाते हैं। ऐसे में आप भी गर्लफ्रेंड डे पर अपनी पार्टनर को कोई भी कस्टमाइज्ड गिफ्ट दे सकते हैं। इसमें कस्टमाइज्ड डिजिटल पोर्ट्रेट्स, मोबाइल कवर्स, कॉलाज एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है।

    स्‍मार्ट वॉच

    आपने देखा होगा क‍ि आज की जनरेशन में ज्‍यादातर लोग स्‍मार्ट वॉच पहनते ह‍ैं। ये जहां आपकी फ‍िटनेका का ध्‍यान रखता है। तो वहीं इससे लुक भी अच्‍छा आता है। आप अपनी गर्लफ्रेंड को स्‍मार्ट वॉच ग‍िफ्ट कर सकते हैं। आप इसे लेते समय उनके पसंदीदा रंगों का ध्‍यान जरूर रख‍िएगा।

    यह भी पढ़ें: महंगे गिफ्ट्स देकर नहीं, Girlfriend को 5 तरीकों से दें प्रिंसेस ट्रीटमेंट; खुश होकर कहेगी- I’m Lucky

    ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स

    सभी लड़क‍ियां स्‍क‍िन केयर को प्राथम‍िकता देती हैं। ऐसे में आप उन्‍हें ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स ग‍िफ्ट कर सकते हैं। ये उनको पसंद भी आते हैं। आप उन्हें कोई अच्छा लिप बाम, काजल, फाउंडेशन, मस्‍कारा या हाइलाइटर दे सकते हैं। चाहें तो परफ्यूम या बॉडी मिस्ट भी एक अच्छा ऑप्‍शन हाे सकता है।

    स्‍कूल फोटोज

    लड़क‍ियों को तस्‍वीरें भी बेहद पसंद आती हैं। ऐसे में अगर आप स्‍कूल टाइम से साथ में हैं तो उन्‍हें पुरानी फोटोज का कोलाज बनवाकर भी दे सकते हैं। ये एक बेहतरीन ऑप्‍शन होगा।

    फंकी एक्सेसरीज

    ज्‍यादातर लड़कियाें को एक्सेसरीज भी बहुत पसंद होता है। आप अपनी गर्लफ्रेंड को ये भी ग‍िफ्ट कर सकते हैं। फंकी एक्सेसरीज उन्‍हें खूब अच्‍छा लगेगा। इयररिंग्स से लेकर हेयर बैंड या फ‍िर स्‍ल‍िंग बैग आप ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Girlfriend Day 2025: आपकी गर्लफ्रेंड भी करती है ये 5 काम? तो यकीन मानिए, बहुत किस्मत वाले हैं आप