पति के मुंह से इन 5 बातों को सुनने के लिए हर पत्नी रहती है बेताब, क्या आपकी जुबां पर आते हैं ये बोल?
हर पत्नी के दिल में एक छिपी-सी ख्वाहिश होती है कि उसका पति कभी यूं ही बिना किसी खास मौके के उससे कुछ ऐसा कह दे जो सीधे उसके दिल को छू जाए। पर अफसोस ज्यादातर पुरुष अपने दिल की बात कहने से या तो कतराते हैं या फिर उसे जरूरी ही नहीं समझते! आइए जानें वे 5 बातें जो हर पत्नी अपने पति के मुंह से सुनना चाहती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। "तुम्हें देखकर दिन अच्छा हो जाता है..." - ये एक लाइन सुनकर ही किसी भी पत्नी का चेहरा खिल उठता है। बता दें, रिश्ते सिर्फ जिम्मेदारियों से नहीं, भावनाओं और छोटे-छोटे जज्बातों से बनते हैं। खासकर जब बात पति-पत्नी के रिश्ते की हो, तो इसमें प्यार के इजहार की अहमियत और भी बढ़ जाती है। पत्नी दिनभर घर, परिवार और आपकी खुशियों के लिए जो कुछ करती है, उसके बदले में वो कोई बड़ी चीज नहीं मांगती- बस आपके प्यार भरे शब्द उसकी दुनिया को रोशन कर देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 सिंपल बातों (Words Wives Want To Hear) के बारे में, जो किसी भी पत्नी का दिन बना देती हैं।
"तुम्हारे बिना कुछ अधूरा लगता है"
पत्नी चाहे घर में हो या कुछ दिनों के लिए मायके गई हो, अगर आप उससे ये कह देते हैं कि उसके बिना घर सूना लगता है, तो उसके दिल को सबसे ज्यादा सुकून मिलता है। उसे महसूस होता है कि उसकी मौजूदगी आपके लिए कितनी अहम है।
"तुम बहुत अच्छा कर रही हो"
घर का काम, बच्चों की देखभाल, बजट संभालना... हर मोर्चे पर एक पत्नी बिना शिकायत किए लगी रहती है। ऐसे में आपका एक सराहना भरा वाक्य उसे नई ऊर्जा से भर देता है। तारीफ सिर्फ बाहर की दुनिया के लिए नहीं होती! घर के अंदर भी इसकी उतनी ही जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें- नहीं समझते एक-दूसरे की Love Language, तो बिगड़ जाएगा रिश्ते का ताना-बाना; जानें पार्टनर की प्यार की भाषा
"मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं"
जिंदगी में कभी भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। ऐसे में, अगर आप अपनी पत्नी से यह कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, आप हमेशा उसका साथ देंगे, तो यह उसके लिए सबसे बड़ी ताकत बन जाता है। यह वाक्य रिश्ते में सुरक्षा और भरोसे की भावना लाता है।
"तुम आज बहुत खूबसूरत लग रही हो"
शादी के कुछ सालों बाद अक्सर पुरुष अपनी पत्नी को कॉम्प्लिमेंट देना भूल जाते हैं। लेकिन हर औरत, चाहे वो 25 की हो या 55 की- खूबसूरत कहे जाने पर मुस्कुराना नहीं भूलती। तो कभी-कभी बिना किसी वजह के भी कह दें, “तुम बहुत सुंदर लग रही हो” - आपका रिश्ता फिर से नया-सा लगने लगेगा।
"थैंक यू, मेरे लिए इतना करने के लिए"
हम अक्सर अपनों द्वारा किए गए त्याग को 'ड्यूटी' मान लेते हैं, लेकिन एक साधारण सा "थैंक यू" आपकी पत्नी को यह महसूस करवा सकता है कि आप उसके किए गए हर काम को महसूस करते हैं, सराहते हैं। यह शब्द छोटा जरूर है, लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।