Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं समझते एक-दूसरे की Love Language, तो बिगड़ जाएगा रिश्ते का ताना-बाना; जानें पार्टनर की प्यार की भाषा

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:31 PM (IST)

    प्यार जताने का हर किसी का अपना एक तरीका होता है। हो सकता है जिस तरीके से आप प्यार जताते हों आपके पार्टनर को वह तरीका समझ में ही न आता हो। इसलिए किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे की लव लैंग्वेज को समझना बेहद जरूरी है ( Relationship Tips)। इस आर्टिकल में हम 5 लव लैग्वेजेस (Love Languages) के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    क्या आप जानते हैं आपकी Love Language क्या है? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी के प्यार जताने का तरीका अलग होता है। जैसे आप प्यार जताते हैं, वैसे ही आपका पार्टनर भी प्यार जताता हो जरूरी नहीं है। उनके प्यार जाहिर करने के तरीका अलग हो सकता है। एक-दूसरे की लव लैंग्वेज (Love Language in relationships) न समझ पाने की वजह से कई बार हम यह मान बैठते हैं कि हमारा पार्टनर हमसे प्यार नहीं करता या वह हमसे कम प्यार करते हैं (Partner communication)। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए अपने पार्टनर की लव लैंग्वेज समझना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने पार्टनर, परिवारजनों या दोस्तों की लव लैंग्वेज समझ लें, तो रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं (Emotional bonding)। अमेरिकी लेखक डॉ. गैरी चैपमेन ने पहली बार अपनी एक किताब में लव लैंग्वेज के बारे में बताया था। आइए जानते हैं 5 तरह की लव लैंग्वेजे (5 Types of Love Language) के बारे में।

    5 तरह के लव लैंग्वेज (Different Types of Love Languages)

    वर्ड्स ऑफ अफर्मेशन (Words of Affirmation)

    कुछ लोग शब्दों के जरिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। प्यार भरी मीठी और पॉजिटिव बातों के जरिए वे अपनी मोहब्बत दिखाते हैं। ऐसे लोगों को "आई लव यू", "तुम बहुत खास हो", "तुम्हारी मेहनत की मैं कद्र करता हूं" जैसी बातें सुनकर सुकून मिलता है। अगर यह आपके पार्टनर की लव लैग्वेज तो प्यार जताने के लिए आप उनकी तारीफ करें या प्यार भरे मैसेज भेजें।

    यह भी पढ़ें: क्या सच में 'एक लड़का-लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते'? जानें आज के दौर में कितनी फिट बैठती है यह बात

    एक्ट्स ऑफ सर्विस (Acts of Service)

    इस लव लैंग्वेज वाले लोगों के लिए काम ही प्यार की भाषा होते हैं। अगर आप उनके लिए कुछ करते हैं- जैसे खाना बनाना, घर के काम में मदद करना या कोई जिम्मेदारी संभालना- तो उन्हें लगता है कि आप उनसे सच्चा प्यार करते हैं। अगर आपके पार्टनर की यह लव लैग्वेंज है, तो उनके कामों में हाथ बंटाएं। उनकी छोटी-छोटी चीजों में मदद करें।

    रिसीविंग गिफ्ट्स (Receiving Gifts)

    कुछ लोगों के लिए गिफ्ट प्यार का प्रतीक होता है। उनके लिए उपहार की कीमत नहीं, बल्कि उसमें छिपी भावना  मायने रखती है। अगर आपके पार्टनर की लव लैंग्वेज भी रिसीविंग गिफ्ट्स है, तो उन्हें छोटे-छोटे सरप्राइज गिफ्ट दें, हैंडमेड चीजें बनाकर दें। खास मौकों पर यादगार तोहफे दें।

    क्वालिटी टाइम (Quality Time)

    इस लव लैंग्वेज वाले लोग अकेले में बिताए गए पलों को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। उनके लिए फोन पर चैट करने से ज्यादा जरूरी आमने-सामने बैठकर बात करना होता है। अगर आपके पार्टनर की लव लैंग्वेज भी यही है, तो बिना डिस्ट्रैक्शन के उनके साथ समय बिताएं। साथ में नए एक्टिविटीज ट्राई करें। उनकी बातें ध्यान से सुनें।

    फिजिकल टच (Physical Touch)

    इस कैटेगरी के लोगों के लिए छूना, गले लगाना या हाथ पकड़ना प्यार जताने का सबसे बड़ा तरीका होता है। फिजिकल क्लोजनेस उन्हें सुरक्षित और प्यार महसूस कराती है। अगर आपके पार्टनर की लव लैंग्वेज भी फिजिकल टच है, तो हाथ पकड़ना, गले मिलना, उनका सिर सहलाने जैसे छोटे-छोटे एक्ट्स करें।

    यह भी पढ़ें: दीमक की तरह रिश्ते को अंदर से खोखला कर देती है जलन, समझें इसके कारण और कैसे करें इसे मैनेज