Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के झगड़े खोल रहे Old Age Home के दरवाजे, बुर्जुगों को अंदर ही अंदर खा रहा है 'अकेलापन'

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:24 PM (IST)

    घर की टेंशन बुर्जुगों के लिए अकेलेपन का सबब बन गई है। घर की टेंशन और लड़ाई के बाद ओल्ड एज होम के दरवाजे खुल रहे हैं। घर की लड़ाईयां बेडरूम से शुरू होकर ओल्ड एज होम के तंग कमरों में जाकर समाप्त हो रही हैं। ओल्ड एज होम में रहने वाले बुर्जुग अंदर ही अंदर अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं।

    Hero Image
    ओल्ड एज होम में रहने वाले बुर्जुग अक्सर तनाव में रहते हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। झगड़े कहां नहीं होते हर घर में छोटी मोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहते हैं। लेकिन अब झगड़े इस कद्र बढ़ गए हैं कि माता पिता को सीधे बच्चे ओल्ड एज होम पहुंचा दे रहे हैं। घर में बुर्जुगों का रहना बच्चों को अब इतना नापसंद हो गया है कि अपने माता पिता को वृद्धाश्रम भेज रहे हैं। इस वजह से बुर्जुगों में तनाव बढ़ता जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बड़ों का दखल बच्चों को नहीं आ रहा पसंद

      

    घर में बड़ों का दखल अब बच्चों को पसंद नहीं आ रहा है। स्वाभाविक है जब घर में बढ़े होते हैं तो वह कुछ बातों पर टोकते हैं तो कुछ बातों पर गुस्सा भी होते हैं। अब यह टोकाटाकी और गुस्सा बच्चे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। बड़ों के दखल से परेशान होकर अब बच्चे उनको ओल्ड एज होम छोड़कर चले आ रहे हैं। ओल्ड एज होम में रहते हुए बुर्जुगों को तनाव घेर ले रहा है। 

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में शराब-सिगरेट का ओवरडोज ले सकता है जान! कभी भी किडनी हो सकती है डैमेज

    2. ज्वाइंट फैमिली में रहना पसंद नहीं कर रहे लोग 

    ज्वाइंट फैमिली का कॉन्सेप्ट धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। ज्वाइंट फैमिली के झगड़ों का बड़ा कारण फाइनेंशियल प्रॉब्लम होती है। जब लड़ाई धीरे-धीरे बढ़ती है तो इसकी गाज बड़ो पर ही गिरती है। अपने माता पिता से तंग आकर बच्चे उन्हें ओल्ड एज होम छोड़कर चले आते हैं। बड़े शहरों में यह समस्या अब आम हो चुकी है। यही कारण है कि घर के झगड़े ओल्ड ऐज होम में रहने वाले 60 प्लस के उम्र वालों में तनाव बढ़ने की समस्या एक आम समस्या है। 

    घर के झगड़े को कम करने के लिए करें यह काम 

    1. संवाद में करें सुधार : घर के झगड़े को कम करने के लिए संवाद में सुधार करना सबसे अहम है। बता दें कि संवाद अगर होता रहे तो झगड़ों को कम किया जा सकता है।

    2. वित्तीय समस्याओं का करें समाधान: घर के झगड़े को कम करने के लिए वित्तीय समस्याओं का समाधान करना बहुत जरूरी है। फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से झगड़े होते हैं। जिन्हें बात करके खत्म किया जा सकता है।

    3. पर्सनल प्रॉब्लम को बैठकर सुलझाएं : घर के झगड़े को कम करने के लिए व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करना सबसे जरूरी है। ऐसे में पर्सनल प्रॉब्लम को बैठकर सुलझाना ही बेहतर है। 

    4. संपत्ति की समस्याओं का समाधान करें : प्रॉपर्टी की प्रॉब्लम ही सबसे बड़ा झगड़े की वजह हो सकती है। इसलिए इन मसलों पर खुलकर बातें करें और इनका समाधान निकालें। 

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में धूप नहीं निकलने से दिमाग में बढ़ रहा कैमिकल लोचा, हैप्पी हार्मोंस पर पड़ रहा असर