Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में शराब-सिगरेट का ओवरडोज ले सकता है जान! कभी भी किडनी हो सकती है डैमेज

    शराब और सिगरेट का सेवन नहीं करना ही इन बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय है। शराब और सिगरेट का सेवन कम करने से आप इन समस्याओं से बच सकते हैं। व्यायाम करने से आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और इन समस्याओं से बच सकते हैं। बता दें कि अगर आप शराब और सिगरेट के ओवरडोज से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 09 Jan 2025 12:39 PM (IST)
    Hero Image
    सिगरेट और शराब का सेवन कभी भी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। (Pic courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में शराब और सिगरेट (overdose of alcohol treatment) का सेवन आम बात है। डॉक्टरों के अनुसार सर्दियों में शराब और सिगरेट का सेवन लोग ज्यादा करने लगते हैं। चूंकि उनका मानना होता है कि शराब और सिगरेट के सेवन से उनकी बॉडी गर्म रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में लोग अधिक मात्रा में शराब और सिगरेट का सेवन करने लगते हैं। लेकिन यह आपको दिमागी मरीज बना रहा है। इन दोनों का ओवरडोज आपको धीरे-धीरे बीमार कर रहा है। इन दोनों चीजों की ओवरडोज से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यहां कुछ समस्याएं हैं जो सर्दियों में शराब और सिगरेट के ओवरडोज से हो सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में धूप नहीं निकलने से दिमाग में बढ़ रहा कैमिकल लोचा, हैप्पी हार्मोंस पर पड़ रहा असर

    शराब के ओवरडोज से होने वाली समस्याएं

    1. दिमाग में बढ़ रही समस्या: शराब के (overdose of alcohol) ओवरडोज से दिमागी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि भूलने, सोचने में परेशानी, और मूड स्विंग। बहुत ज्यादा शराब पीना आपके दिमाग पर बुरी तरह प्रभाव डाल रहा है। 

    2. दिल हो रहा बीमार: शराब के ओवरडोज से आपका दिल बीमार हो रहा है। लगातार ओवरडोज करते हुए शराब पीना आपकी हार्ट बीट को बढ़ा रहा है। वहीं रक्तचाप भी बढ़ रहा है। बहुत ज्यादा शराब पीना आपके दिल को कमजोर कर रहा है।  

    3. कभी भी लिवर हो सकता है डैमेज : शराब के ओवरडोज से (Kidney Failure) लिवर समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि लिवर की क्षति, लिवर रोग, और लिवर कैंसर। शराब की ओवरडोज आपके लीवर को कभी भी डेमेज कर सकती है। ऐसे में शराब के सेवन से खुद को दूर रखें। 

    सिगरेट के ओवरडोज से होने वाले नुकसान 

    1. फेफड़ों की समस्याएं: सिगरेट (cigarette overdose) के ओवरडोज से फेफड़ों की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि फेफड़ों का कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, और सांस लेने में परेशानी। सिगरेट का धुआं आपके लिए तो है ही खतरनाक यही धुआं आपके घर में आपके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को बीमार कर रहा है। 

    2. मुंह और गले की समस्याएं: सिगरेट के ओवरडोज से मुंह और गले की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, और मुंह और गले की बीमारी। सिगरेट पीने वालों को गले के कैंसर की बहुत ज्यादा संभावना बनी रहती है। 

    3. हो सकती है स्किन प्रॉब्लम: सिगरेट के ओवरडोज से त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि त्वचा का कैंसर, त्वचा की बीमारी, और त्वचा की झुर्रियां।

    यह भी पढ़ें : घर में 6 महीने से ज्यादा नहीं रखना चाहिए इन 3 चीजों को, नहीं हटाया तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत