Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सचमुच Second Chance पाने का हकदार है आपका Ex? इन 5 संकेतों से मिनटों में करें पहचान

    ब्रेकअप के बाद जब Ex वापस आने की कोशिश करता है तो दिमाग में हजारों सवाल घूमते हैं- क्या वो वाकई बदल गया है? कहीं फिर से वही दर्द तो नहीं मिलेगा? अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि अपने एक्स को वापस जिंदगी में जगह दें या नहीं तो इन 5 संकेतों (Signs Your Ex Deserves A Second Chance) से मिनटों में सही गलत की पहचान कर सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:48 PM (IST)
    Hero Image
    क्या आपका Ex वाकई बदला है? इन 5 संकेतों से करें सही पहचान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Signs Your Ex Deserves A Second Chance: प्यार में एक बार चोट खाने के बाद उसी इंसान पर दोबारा भरोसा करना आसान नहीं होता। रिश्ते में दूसरा मौका देने का फैसला दिल से ज्यादा दिमाग से लेना चाहिए, ताकि आप फिर से दर्द और पछतावे का शिकार न बनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "मैं बदल गया/गई हूं, अब सबकुछ अलग होगा!"

    "इस बार मैं तुम्हें कभी दुखी नहीं करूंगा/करूंगी!"

    "हमारा रिश्ता दूसरा मौका डिजर्व करता है!"

    अगर आपका Ex ब्रेकअप के बाद कुछ इसी तरह की बातें कहकर वापसी की कोशिश कर रहा है, तो जरा रुकिए! क्या वाकई वो बदल गया है या फिर यह सिर्फ एक और धोखा साबित होगा?

    अगर आप कंफ्यूज हैं कि अपने एक्स को वापस जिंदगी में जगह दें या नहीं, तो इन 5 संकेतों (Signs Your Ex Has Changed) से मिनटों में पहचानें कि क्या वह सच में बदल चुका है या यह सिर्फ एक नया बहाना है।

    क्या उसने अपनी गलतियों को स्वीकार किया है?

    अगर आपका एक्स वापस आने की बात कर रहा है, तो सबसे पहले यह देखें कि क्या उसने अपने पुराने व्यवहार और गलतियों को पूरी ईमानदारी से स्वीकार किया है?

    • अगर उसने सच्चे दिल से अपनी गलतियों को माना है और उन्हें सुधारने का प्रयास कर रहा है, तो यह पॉजिटिव साइन है!
    • लेकिन अगर वह पुरानी बातें टालता है, खुद को सही साबित करने में लगा रहता है या आपको ही दोष देता है, तो यह रेड फ्लैग है!

    क्या वह पहले से मैच्योर हो गया है?

    किसी भी रिश्ते को फिर से मौका देने से पहले यह देखना जरूरी है कि क्या आपका एक्स पहले से ज्यादा समझदार और जिम्मेदार बन चुका है?

    • अगर वह अब अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगा है, अपने फैसलों के प्रति गंभीर है और आपके साथ एक बेहतर भविष्य की प्लानिंग कर रहा है, तो यह अच्छा संकेत है।
    • लेकिन अगर वह अब भी वैसे ही बचकाने रवैये में है, अपने जीवन में कोई स्थिरता नहीं है, तो फिर से रिश्ते में आने का कोई फायदा नहीं!

    यह भी पढ़ें- दूसरों के लिए कभी न बदलें अपनी 8 आदतें, खुद से नजरें मिलाना भी हो जाएगा मुश्किल

    क्या इस बार वह सच में बदलाव लाने के लिए तैयार है?

    रिश्ते में सिर्फ मीठी बातें और वादे ही काफी नहीं होते, असली चीज होती है बदलाव। अगर आपका एक्स वही पुरानी बातें दोहरा रहा है लेकिन असल में कुछ भी बदलने के लिए तैयार नहीं है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

    • अगर वह अपनी गलतियों को सुधारने के लिए सच में मेहनत कर रहा है, अपने शब्दों को नहीं बल्कि अपने कामों से ये साबित कर रहा है, तो उसे दूसरा मौका देना ठीक हो सकता है।
    • लेकिन अगर सिर्फ माफी मांगकर और प्यार भरी बातें करके आपको मनाने की कोशिश कर रहा है, तो यह संकेत है कि वह पहले की तरह ही है।

    क्या रिश्ते में इस बार बराबरी होगी?

    रिश्ते में सबसे जरूरी चीज होती है इज्जत और बराबरी। अगर पहले के रिश्ते में सिर्फ आप ही समझौते कर रहे थे, सिर्फ आप ही एडजस्ट कर रहे थे, तो यह देखना जरूरी है कि क्या इस बार वह रिश्ते को बैलेंस्ड बनाने के लिए तैयार है?

    • अगर वह अब आपकी भावनाओं की कद्र करता है, आपके विचारों और ज़रूरतों को समझने की कोशिश करता है, तो यह रिश्ता बेहतर हो सकता है।
    • लेकिन अगर अब भी वह सिर्फ अपने बारे में सोच रहा है और आपकी भावनाओं को अहमियत नहीं दे रहा, तो इस रिश्ते में वापसी न करना ही बेहतर होगा!

    क्या आप सच में उसे माफ कर पाए हैं?

    सबसे जरूरी सवाल- क्या आप सच में उसे दिल से माफ कर पाए हैं? सिर्फ अकेलेपन की वजह से या भावनाओं के बहाव में बहकर किसी को दूसरा मौका देना सही नहीं होता।

    • अगर आप सच में उसके साथ फिर से एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं, तो यह रिश्ता एक और मौका डिजर्व करता है।
    • लेकिन अगर आपको अब भी उसके पुराने धोखे या गलतियों की याद आती है और दिल में गुस्सा या दर्द है, तो खुद को तकलीफ देने का कोई मतलब नहीं है।

    फैसला आपका है!

    रिश्तों में दूसरा मौका देना कभी-कभी सही हो सकता है, लेकिन यह फैसला पूरी समझदारी और सावधानी से लेना चाहिए। सिर्फ अकेलेपन या भावनाओं के दबाव में आकर अपने एक्स को वापस न लें। पहले इन संकेतों को परखें और फिर सोच-समझकर आगे बढ़ें।

    यह भी पढ़ें- Gen Z के बीच फेमस है Floodlighting का खतरनाक चलन! विक्टिम कार्ड के भरोसे अटेंशन की चाहत रख रहे लोग