इन 3 लोगों के लिए कुछ भी कर दीजिए, कभी नहीं होंगे अपने- फायदा उठाने के बाद दिल में रखेंगे नफरत
जीवन में हमेशा आपको इस बात का अंदाजा रहना चाहिए कि मुश्किल समय में आपको किस इंसान से मदद मांगनी है। क्योंकि यह पहचानना बहुत जरूरी है कि कौन आपका अपना है और कौन पराया। इसलिए लोगों की मदद तो करें लेकिन उनसे कोई उम्मीद न रखें। जरूरी नहीं कि जिनकी आप मदद कर रहे हैं कल मुश्किल समय में वो आपकी मदद करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ लोगों के लिए आप जिंदगी में कुछ भी कर दीजिए लेकिन वे लोग कभी आपके अपने नहीं होंगे। हमेशा आपसे फायदे तो उठाते रहेंगे लेकिन उसके बावजूछ भी आपसे दिल में नफरत रखेंगे।
ऐसे लोग आपको बहुत तकलीफ पहुंचाते हैं, आपको लगता है कि आपने इन लोगों के लिए इतना कुछ कर दिया। लेकिन फिर भी ये लोग आपसे नफरत पाले हुए हैं। समाज में इस तरह के लोग आसपास आपके हैं, जरूरी यह है कि ऐसे लोगों के लिए आपको पहचान करने की बहुत सख्त जरूरत है।
1- आपके अपने रिश्तेदार
जी हां, सबसे पहले इस लिस्ट में आपके अपने ही आते हैं। ये लोग आपके खुद के रिश्तेदार होते हैं। आप अपने रिश्तेदारों के लिए कोई भी कुर्बानी दे दीजिए उनके लिए कितना कुछ कर लीजिए। लेकिन वक्त पड़ने पर ये लोग कभी आपके साथ खड़ें नहीं होंगे। लेकिन जब आपको इनकी जरूरत होगी तब ये आपको पुरानी बातें याद करके आपको ताने मारेंगे। लेकिन जो आपने इनके साथ अच्छाईयां की हैं उनके लिए कभी आपका एहसान नहीं मानेंगे।
2- आपके साथ काम करने वाले लोग
जब जहां जिस भी जगह काम करते हैं वहां हर सोच का इंसान होता है। कई बार आपको लगता है कि यह आपका हमदर्द है, लेकिन ऐसा नहीं होता। असल में सब वहां आपके कंप्टीटर हैं। जब आप अपने विपक्षी को अपना मान लेने की भूल कर देते हैं तो यह आपकी गलती होती है।
आप ऐसे लोगों के लिए कुछ भी कर लेंगे लेकिन यह लोग कभी आपके अपने नहीं हो सकते। इसलिए आप किसी की मदद तो कीजिए, लेकिन इस उम्मीद पर मत रहें कि कल को जब आपको जरूरत होगी तो कोई आपके साथ आकर खड़ा होगा।
3- आपसे फायदा उठाने वाले लोग
जीवन में कुछ लोग आपसे आपकी हैसियत या आपके ओहदे की वजह से जुड़ते हैं। ऐसे लोगों के लिए आप केवल एक फायदा उठाने का माध्यम होते हैं। कभी रात देर देर रात आपको किसी भी तरह की मदद पड़ जाए ये लोग आपके साथ खड़े नहीं होंगे। चूंकि वे आपसे फायदा पूरा उठा चुके हैं। अब उनके लिए आप यूजलेस हो। जीवन में आपको ऐसे लोग हर कदम और हर मोड़ पर मिलेंगे। आप मदद सबकी कीजिए। लेकिन बस कभी यह उम्मीद मत रखिए कि कल को मुश्किल समय में आपके कोई काम आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।