Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपका Pet Dog भी चाटता है आपका चेहरा, तो सिर्फ प्यार ही नहीं, बीमारियों का भी हो सकते हैं शिकार

    हमारे पेट डॉग हमारे परिवार का अहम हिस्सा बन जाते हैं। ये बेजुबान जीव बोल तो नहीं सकते लेकिन छोटी-छोटी चीजों के जरिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। इसी तरीके में एक तरीका है अपने ओनर का मुंह चाटना (Pet Dog Licking Face)। डॉग्स प्यार जताने के लिए ऐसा करते हैं लेकिन इसके कारण आपको नुकसान भी पहुंच सकता है। आइए जानें कैसे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 16 Jan 2025 09:22 AM (IST)
    Hero Image
    Dog की लार से फैल सकती हैं बीमारियां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Pet Dog Licking Face: अपने प्यारे से पेट डॉग को अपने चेहरे पर चाटते हुए देखना शायद ही किसी को अजीब लगे। ये उनके प्यार जताने का एक तरीका है, जिससे हम भी काफी खुश हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए आमतौर पर उनकी इस आदत को हम रोकने की कोशिश भी नहीं करते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ते का चाटना सिर्फ प्यार का इजहार ही नहीं होता, बल्कि कई बार यह स्वास्थ्य के लिए खतरा भी बन सकता है? आइए जानें कैसे।

    कुत्ते की लार में छिपे खतरे

    कुत्ते की लार में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस पाए जाते हैं। ये बैक्टीरिया हमारे लिए हानिकारक हो सकते हैं और कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकते हैं।

    • रेबीज- रेबीज एक गंभीर और घातक बीमारी है, जो कुत्ते के काटने या चाटने से फैल सकती है। हालांकि, भारत में रेबीज के टीके उपलब्ध हैं, फिर भी इस बीमारी से सावधान रहना बहुत जरूरी है।
    • पाश्चुरेला मल्टीसिडा- यह एक प्रकार का बैक्टीरिया है, जो कुत्ते की लार में पाया जाता है। यह बैक्टीरिया मेनिनजाइटिस जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
    • स्टैफिलोकोकस- यह एक आम प्रकार का बैक्टीरिया है, जो कुत्ते की त्वचा पर पाया जाता है। यह बैक्टीरिया घावों को इन्फेक्ट कर सकता है।
    • सालमोनेला- यह बैक्टीरिया कुत्ते के मल और लार में पाया जाता है। यह फूड पॉइज्निंग का कारण बन सकता है। सालमोनेला इन्फेक्शन के खतरे के बारे में डॉक्टर्स ने भी हाल ही में चिंता जाहिर करते हुए बताया है कि यह डॉग्स के चाटने की वजह से भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ प्यार जताने के लिए ही नहीं, और भी कई वजहों से आपको चाटता है आपका डॉग

    कौन हैं ज्यादा खतरे में?

    कुछ लोग कुत्ते के चाटने से दूसरों की तुलना में ज्यादा खतरे में होते हैं, जैसे कि-

    • छोटे बच्चे- छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ होता है। इसलिए उनमें ये इन्फेक्शन ज्यादा आसानी से हो सकते हैं।
    • बुजुर्ग लोग- बुजुर्ग लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, जिससे वे आसानी से इन्फेक्ट हो सकते हैं।
    • इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड लोग- जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, जैसे कि एचआईवी या कैंसर के मरीज, वे कुत्ते के बैक्टीरिया के प्रति ज्यादा सेंसिटिव होते हैं।
    • खुले घाव वाले लोग- जिन लोगों के शरीर पर खुले घाव होते हैं, उन्हें कुत्ते के चाटने से इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा होता है।

    डॉग के चाटने से होने वाली अन्य समस्याएं

    कुत्ते के चाटने से होने वाली समस्याएं सिर्फ इन्फेक्शन तक ही सीमित नहीं हैं। कुत्ते के चाटने से त्वचा में जलन, एलर्जी और खुजली भी हो सकती है। इसके अलावा, कुत्ते के मुंह में मौजूद बैक्टीरिया दांतों में प्लाक और टार्टर का कारण बन सकते हैं, जिससे दांतों और मसूड़ों की बीमारियां हो सकती हैं।

    कैसे रहें सुरक्षित?

    कुत्ते के चाटने से होने वाले खतरों से बचने के लिए आप कुछ सावधानियां बरत सकते हैं, जैसे कि-

    • कुत्ते को नियमित रूप से नहलाएं- अपने डॉग को नियमित रूप से नहलाने से उसके शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया को कम किया जा सकता है।
    • कुत्ते के दांतों को साफ करें- कुत्ते के दांतों को नियमित रूप से साफ करने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को कम किया जा सकता है।
    • कुत्ते को टीका लगवाएं- अपने डॉग को नियमित रूप से वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है।
    • खुले घावों को ढकें- अगर आपके शरीर पर कोई खुला घाव है, तो उसे ढककर रखें।
    • कुत्ते को चेहरे पर चाटने न दें- कुत्ते को अपने चेहरे पर चाटने न दें, खासकर अगर आपके मुंह में कोई घाव हो।
    • कुत्ते के साथ खेलने के बाद हाथ धोएं- कुत्ते के साथ खेलने के बाद हमेशा साबुन और पानी से हाथ धोएं। साथ ही, उन्हें खाना खिलाने और साफ-सफाई करने के बाद भी साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं।

    यह भी पढ़ें: क्या आप भी अपने Pet Dog को खिलाते हैं फ्रूट्स, तो जानिए कौन-से फल हैं उनके लिए बेस्ट

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।