क्या आप भी अपने Pet Dog को खिलाते हैं फ्रूट्स, तो जानिए कौन-से फल हैं उनके लिए बेस्ट
Pet Dog को फल खिलाना (Fruits For Dogs) उनकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन सही फल और मात्रा पर ध्यान देना जरूरी है। एक ओर जहां सेब केला तरबूज ब्लूबेरी संतरा पपीता और नाशपाती जैसे फल पोषण देते है। वहीं दूसरी ओर अंगूर किशमिश और एवोकाडो जैसे फल कुत्तों के लिए जहर का काम कर सकते हैं। आइए जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पेट डॉग (Pet Dog) अकेलेपन के सबसे अच्छे साथी होते हैं। उनकी वफादारी और प्यार से लाइफ हैप्पी हो जाती है। वे बिना शर्त प्यार देते हैं, हमारे साथ रहते हैं, इसके साथ ही उनकी मासूमियत और शरारते घर का माहौल पॉजिटिव रखती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट डॉग को कुछ फल खिलाना सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है, जी हां ये सच है, लेकिन सही फल और सीमित मात्रा का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है। इसके साथ ही फल उन्हें सिर्फ ट्रीट के रूप में दें, क्योंकि ये उनकी मेन डाइट का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
आमतौर पर कुछ पेट डॉग्स फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं, ऐसे में सेब और केला जैसे कुछ फल उनके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। ये फ्रूट्स विटामिन्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन फ्रूट्स को आपको बीज और छिलके निकालकर ही उन्हें खिलाना चाहिए। इसके साथ ही अंगूर, किशमिश और एवोकाडो जैसे फल डॉग्स के लिए पॉइजन का काम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से फल (Safe Fruits For Dogs) आपके पेट डॉग के लिए फायदेमंद हैं।
सेब
सेब डॉग्स की सेहत के लिए एक बेहतरीन फल है। यह फाइबर, विटामिन ए और सी से भरपूर होता है,जो उनकी इम्यून पावर को बढ़ाता है और दांतों को साफ रखता है। बीज निकालकर छोटे टुकड़ों में काटकर दें क्योंकि बीजों में साइनाइड होता है।
केला
केले में पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 होता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और पाचन तंत्र में सुधार करता है। हालांकि, इसमें नेचुरल शुगर ज्यादा होती है, इसलिए इसे उन्हें सीमित मात्रा में ही दें।
तरबूज
तरबूज गर्मियों में डॉग्स के लिए हाइड्रेशन को दूर करने का बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें विटामिन ए, बी6 और सी होता है। हालांकि, इसके बीज और छिलके भी हटा दें क्योंकि ये पाचन तंत्र में बाधा डाल सकते हैं।
ब्लूबेरी
ब्लूबेरी एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर होती हैं। ये डॉग्स की मेंटल सेहत को बढ़ावा देती हैं और सेल्स को नुकसान से बचाती हैं। यह छोटी होती है, इसलिए डॉग को बिना काटे भी खिलाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- सालों-साल रहना चाहते हैं हेल्दी और फिट, तो घर ले आएं पेट डॉग
संतरा
संतरा विटामिन सी का अच्छा सोर्स है। यह इम्यून पावर को स्ट्रांग बनाता है और शरीर को डिटॉक्सिफाई भी करता है, लेकिन ध्यान रहे कि यह आप अपने पेट डॉग से सिर्फ ट्रीट के तौर पर ही दें और इसे ज्यादा देने से बचें क्योंकि इससे उनके दांत कमजोर हो सकते हैं।
पपीता
पपीता इंसानों के साथ-साथ डॉग्स के पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और फाइबर मौजूद होता है। ध्यान रहे कि कुत्तों को यह देने से पहले इसके बीज और छिलके निकालना भी जरूरी है।
नाशपाती
नाशपाती में विटामिन सी, विटामिन के और फाइबर होता है, जो डॉग्स के डाइजेशन और इम्युनिटी को बेहतर बनाता है, लेकिन इसके बीज निकालना भी जरूरी है क्योंकि इनमें सायनाइड हो सकता है।
यह भी पढ़ें- अपने Pet Dog को रखना चाहते हैं चुस्त और दुरुस्त, तो Diet में शामिल करें ये फूड्स
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा जानवरों के डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।