बच्चों की ये 4 आदतें मां बाप को वक्त से पहले कर देती हैं बूढ़ा, आज खुद को बदलने की खा लें कसम
कई बच्चे नासमझी में परिजनों को इतना दुख दे देते हैं कि मां बाप खामोश रहकर सबकुछ सहते रहते हैं। लेकिन अंदर ही अंदर वे बीमार हो जाते हैं। इस वजह से कई मां बाप टेंशन बीपी और अन्य घातक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। बच्चों की कुछ आदतें अपने मां बाप के लिए ही चिंता का सबब बन जाती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर मां बाप का यह सपना होता है कि उनके बच्चे समाज में उनका नाम रोशन करें और एक अच्छे संस्कारी के बच्चों के रूप में जाने जाएं।
इसको लेकर मां बाप अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देते हैं कि आने वाले समय में जब बच्चे बढ़े हों तो समाज में एक बेहतर जीवन जीएं। लेकिन कुछ बच्चे जब गलत संगत में पड़ जाते हैं तो उनका आगे का जीवन मुश्किल से भर जाता है। इस वजह से उनके मां बाप भी उनके लिए चिंतित रहते हैं। इसलिए अच्छे दोस्तों की संगत होना भी बहुत जरूरी है।
1- बच्चों का नशे में पड़ जाना
कई बच्चे अपने स्कूल के समय में ही नशे में पड़ जाते हैं। असर यह होता है कि कम उम्र में ही वह हर गंदा नशा करने लगते हैं। उनकी शिकायतें बाहर के लोग घर में आकर करने लगते हैं। जब मां बाप को यह पता चलता है कि उनका बच्चा नशे की संगत में पड़ गया है और कई प्रकार के नशे का आदि हो गया है। यह चिंता हर मां बाप को वक्त से पहले बूढ़ा करने लगती है।
यह भी पढ़े : बच्चों के लिए बीमारी बन रहा है मोबाइल का शौक, इन तरीकों से करें स्क्रीनटाइम लिमिट
2- कमाने की उम्र में भी खाली घूमना
हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर किसी काबिल बन जाए। जब वह बढ़ा हो जाए तो घर की जिम्मेदारी संभाले, अगर जिम्मेदारी न भी संभाले तो घर के आर्थिक मामलों में कुछ सपोर्ट करे।
हर बाप को यह उम्मीद होती है कि कल उसके बच्चे जब कमाने लगेंगे तो वह आराम करेगा। इस उम्मीद पर बच्चों को पढ़ाता है और उनकी हर फरमाइश पूरी करता है ताकि वही बच्चे बुढ़ापे में उसकी लाठी बने। लेकिन कई बच्चे कमाने की उम्र में भी खाली घूमते हैं। यह आदतें मां बाप को बूढ़ा कर देती हैं।
3- गलत कदम उठाने की धमकी देना
जब कोई बच्चा अपने मां बाप से कहता है कि वह इस तरह का कदम उठाकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर लेगा तो यह सुनकर हर मां बाप की नींद उड़ जाती है। ऐसा करके बच्चे अपने मां बाप को नई टेंशन दे देते हैं। जब लड़के स्कूल कॉलेज में प्यार मोहब्बत में पड़ जाते हैं और वहां से उनका दिल टूटता है तो अक्सर घर में अपने मां बाप को टॉर्चर करने लगते हैं। मां बाप दिन रात टेंशन में रहकर बूढ़े होने लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।