Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Friend के एक्‍स को Date करना सही या गलत? समझें क्‍या हो सकते हैं नतीजे

    अपने बेस्‍ट फ्रेंड के एक्स को डेट करना (Dating with Best Friend ex) आपके ल‍िए कठ‍िनाई पैदा कर सकता है। इसमें आपके दोस्‍त के साथ रिश्ते और उसकी भावनाओं का भी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप ऐसा कुछ करने की सोच रहे हैं तो जरूरी है क‍ि दोस्‍त से खुलकर इस मुद्दे पर बात करें। ताक‍ि आपकी दोस्‍ती पर कोई आंच न आए।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 15 Dec 2024 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    बेस्‍ट फ्रेंड के एक्‍स को डेट करने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान। (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कई फ‍िल्‍मों में ऐसा देखने को म‍िलता है क‍ि दोस्‍त के एक्‍स को डेट क‍िया जा रहा है। हालांक‍ि ये स‍िर्फ फ‍िल्‍मों में ही देखने में अच्‍छा लगता है। असल ज‍िंदगी में आपको कई चीजों का ध्‍यान रखना पड़ता है। अगर आप ऐसा करते भी हैं तो आपकी दोस्‍ती भी टूट सकती है। लोग आपको दगाबाज कह सकते हैं। दोस्‍त के एक्स (Dating with Best Friend ex) के साथ रिलेशनशिप में आना हमेशा कॉम्प्लिकेटेड ही होता है। मगर जब हमें कोई पसंद आता है, तो ये सारी बातें कहीं पीछे छूट जाती हैं। क्‍योंक‍ि जो चीजें द‍िल को अच्‍छी लग जाती हैं वो कैसे भी करके चाह‍िए ही होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या रोमांस के लिए अपनी दोस्ती को रिस्क में डालना सही है? या क्या आप ऐसे ड्रामा में कदम रखने जा रहे हैं जिसकी किसी को जरूरत नहीं है? कुछ लोग कह सकते हैं कि अगर काफी समय बीत चुका है तो यह सही है, हालांक‍ि ये क‍ितना सही है आइए जानते हैं-

    आसान नहीं है ये ड‍िसीजन

    ऐसे फैसले पर पहुंचना क‍ि अपने सबसे अच्छे दोस्त के एक्स को डेट (Love With Best Friend Ex) करना ठीक है या नहीं, यह क‍िसी भी तरह से आसान नहीं हो सकता है। ये आपके व्‍यक्‍त‍िगत जीवन को प्रभावि‍त कर सकता है। दोस्ती और प्यार के बीच की ये उलझन सोच और रिश्तों को चुनौती देती है। इसमें आपकाे अपने बेस्‍ट फ्रेंड की फीलि‍ंग्‍स का भी खास ख्‍याल रखना पड़ता है। क्‍योंक‍ि आपका ये फैसला आपके दोस्‍त को इमोशनली और मेंटली तोड़ सकता है।

    खत्‍म हो सकती है दाेस्‍ती

    क‍िसी के ल‍िए भी ये समझना जरूरी है क‍ि बेस्‍ट फ्रेंड के एक्‍स के साथ प्‍यार करना केवल आपकी इच्‍छाओं या भावनाओं पर ही न‍िर्भर नहीं है। आपका ये डि‍सीजन आपकी दाेस्‍ती को खत्‍म कर सकता है। आपके दोस्‍त को उनके एक्‍स को लेकर क्‍या साेच है, आपको जानना चाह‍िए। ये ड‍िसीजन लेने से पहले आपको अपने दोस्‍त से बात करनी चाह‍िए। अगर आपके इस फैसले से आपका दोस्‍त खुश नहीं है तो आपको एक बार व‍िचार करने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: क्या आपका रिश्ता भी एक ही पहिए पर चल रहा है? ऐसे पता करें आप कर रहे हैं रिश्ते में ज्यादा इंवेस्ट

    दोस्‍त के साथ व‍िश्‍वासघात

    शुरू से ऐसा माना जाता रहा है कि दोस्त के एक्स से प्‍यार करना या र‍िलेशन में आना एक बुरी आदत है। ये व‍िश्‍वासघात भी हो सकता है। रिश्तों में नाराजगी आ सकती है। आपको दोस्‍ती या प्‍यार में से क‍िसी एक काे चुनने की जरूरत हो सकती है। अगर आप दोस्‍ती काे खतरे में डालने काे तैयार हैं तो आप बेशक‍ उसकी एक्‍स को डेट कर सकते हैं। अगर नहीं तो आपको सोच समझकर ही आगे बढ़ना चाह‍िए।

    र‍िश्‍ते की गंभीरता को समझें

    अगर आपको दोस्‍त की एक्‍स से प्‍यार हो गया है तो सबसे पहले आपको उनके र‍िश्‍तों की गंभीरता को समझना चाह‍िए। आप पता लगा सकते हैं क‍ि क्‍या ये टाइमपास र‍िलेशनश‍िप था या प्‍यार में ताकत थी। अगर ये र‍िश्‍ता आपके बेस्‍ट फ्रेंड के ल‍िए जरूरी था तो आपका ये फैसला उनके दुख को बढ़ा सकता है।

    मेंटल हेल्‍थ पर पड़ सकता है असर

    बेस्‍ट फ्रेंड के एक्‍स को डेट करते हैं तो ये दोस्‍त के साथ-साथ आपको भी मेंटली परेशान कर सकता है। क्‍योंक‍ि क‍िसी से र‍िश्‍ते में बंधना स‍िर्फ दो लोगों की बात नहीं होती है। आपको दोस्‍त के साथ-साथ समाज के भी ताने सुनने पड़ सकते हैं। यह फैसला लेते समय आपको सोचना चाहिए कि बाकी लोग इस स्थिति को कैसे देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शादी के लिए कर रहे हैं किसी को डेट, तो रिश्ते पर मुहर लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान