Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक के कागजों से पहले ही खत्म हो जाता है रिश्ता, पहचानिए Silent Divorce के 9 संकेत

    क्या आप एक ही घर में रहते हुए भी एक-दूसरे से मीलों दूर महसूस कर रहे हैं? अगर हां तो बता दें कि इसी को Silent Divorce कहते हैं जहां रिश्ता कागजों पर खत्म होने से बहुत पहले ही फीलिंग्स और बातचीत के स्तर पर दम तोड़ देता है। आइए इससे जुड़े 9 अहम संकेतों के बारे में आपको बताते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:59 AM (IST)
    Hero Image
    धीरे-धीरे रिश्ते का दम तोड़ देता है Silent Divorce (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल एक नया ट्रेंड सामने आ रहा है जिसे Silent Divorce कहते हैं। इसका मतलब है कि रिश्ता कागजों पर खत्म होने से बहुत पहले ही भावनाओं और बातचीत के स्तर पर खत्म हो जाता है। पति-पत्नी एक ही छत के नीचे रहते तो हैं, लेकिन उनके बीच की दूरी इतनी बढ़ जाती है कि वो दो अजनबी बन जाते हैं। अगर आप भी अपने रिश्ते में कुछ अजीब-सा महसूस कर रहे हैं, तो इन 9 संकेतों (Signs Of Silent Divorce) पर ध्यान जरूर दें। हो सकता है ये 'साइलेंट डाइवोर्स' के लक्षण हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइलेंट डाइवोर्स के 9 संकेत

    • बातचीत की कमी: पहले जहां हर बात एक-दूसरे से शेयर की जाती थी, अब वहां सिर्फ जरूरत की बात होती है, वो भी कम से कम।
    • इमोशनल दूरी: अब आप एक-दूसरे के दुख-सुख में शामिल नहीं होते। कोई अच्छी या बुरी खबर हो, तो सबसे पहले आप अपने साथी को बताने के बजाय किसी और को बताते हैं।
    • फिजिकल टच का न होना: रिश्ते में जहां प्यार और अपनापन दिखाने के लिए गले लगाना या हाथ पकड़ना आम था, अब वो खत्म हो चुका है।
    • दो अलग-अलग जिंदगी जीना: आप दोनों एक घर में रहते हुए भी अपनी-अपनी अलग दुनिया में व्यस्त रहते हैं। जैसे- आप अपनी फिल्में देखते हैं और वो अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हैं।
    • एक-दूसरे से बचना: आप अक्सर ऐसा मौका ढूंढते हैं जब आपको अपने पार्टनर के साथ अकेला न रहना पड़े।
    • झगड़ों का पूरी तरह खत्म हो जाना: जहां पहले छोटी-मोटी नोक-झोंक होती थी, अब वहां सन्नाटा है। इसका मतलब है कि अब आप एक-दूसरे से बहस करने या चीजों को ठीक करने की कोशिश भी नहीं करते।
    • दूर जाने के सपने देखना: आप अक्सर अकेले में यह कल्पना करते हैं कि अगर आप इस रिश्ते में न होते, तो आपकी जिंदगी कैसी होती।
    • सम्मान की कमी: अब आप एक-दूसरे की राय या भावनाओं का सम्मान नहीं करते। बातें ताने और कटाक्ष में बदल जाती हैं।
    • साथ होकर भी अकेलेपन का एहसास: यह सबसे दुखद संकेत है। आप एक ही कमरे में साथ होते हैं, पर आपको ऐसा लगता है जैसे आप बिल्कुल अकेले हैं।

    अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत अपने रिश्ते में दिख रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। इस पर बात करना और प्रोफेशनल मदद लेना रिश्ते को बचाने की दिशा में पहला कदम हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- भारत में तेजी से बदल रहा है डेटिंग कल्चर, सिचुएशनशिप से नैनोशिप अब है रिश्तों में ‘नो लेबल्स’ का दौर

    यह भी पढ़ें- प्यार और करियर को मैनेज करने का नया तरीका है Weekend Marriage, मॉडर्न कपल्स के बीच बढ़ रहा ट्रेंड