Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार और करियर को मैनेज करने का नया तरीका है Weekend Marriage, मॉडर्न कपल्स के बीच बढ़ रहा ट्रेंड

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:48 AM (IST)

    आज के समय में जहां करियर की रेस इतनी तेज है वहीं प्यार और शादी के रिश्ते को निभाना भी एक चुनौती बन गया है। मॉडर्न कपल्स के लिए अब प्यार और करियर को साथ लेकर चलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में एक नया कॉन्सेप्ट तेजी से पॉपुलर हो रहा है- Weekend Marriage! आइए विस्तार से जानें इसके बारे में।

    Hero Image
    मॉडर्न कपल्स के बीच क्यों बढ़ रहा है Weekend Marriage का ट्रेंड? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में प्यार और करियर को एक साथ संभालना कई कपल्स के लिए एक चुनौती बन गया है। जहां पहले शादी का मतलब था एक ही छत के नीचे हमेशा साथ रहना, वहीं अब युवा पीढ़ी अपने रिश्ते को एक नया आयाम दे रही है, जिसे 'Weekend Marriage' कहा जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कॉन्सेप्ट उन जोड़ों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जो अपनी आजादी और करियर को छोड़ना नहीं चाहते, लेकिन अपने रिश्ते को भी मजबूत बनाए रखना चाहते हैं। 

    क्या होती है वीकेंड मैरिज?

    वीकेंड मैरिज एक ऐसी व्यवस्था है, जहां पति-पत्नी शादीशुदा होते हुए भी हफ्ते के पांच दिन अलग-अलग रहते हैं। वे अपने-अपने करियर, हॉबीज और दोस्तों को पूरा समय देते हैं। फिर, शनिवार और रविवार को वे एक साथ मिलते हैं और अपने रिश्ते को समय देते हैं। यह तरीका सबसे पहले जापान में शुरू हुआ था और अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है, खासकर उन कपल्स के बीच जो अपने करियर को लेकर बहुत महत्वाकांक्षी हैं।

    यह भी पढ़ें- बनना चाहते हैं किसी के परफेक्ट पार्टनर, तो आप में भी होनी चाहिए ये 5 क्‍वाल‍िटीज

    इस तरह की शादी के पीछे क्या कारण हैं?

    • करियर को प्राथमिकता: जब पति-पत्नी दोनों की नौकरी अलग-अलग शहरों में हो या उन्हें अपने काम पर पूरा ध्यान देना हो, तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। इससे दोनों को अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
    • पर्सनल स्पेस और आजादी: शादी के बाद कई लोगों को लगता है कि उनकी आजादी और पर्सनल स्पेस खत्म हो गया है। वीकेंड मैरिज में आप अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जी सकते हैं, जो रिश्ते में ताजगी बनाए रखता है।
    • कम झगड़े और बेहतर समझ: रोजमर्रा की छोटी-मोटी बातों पर होने वाले झगड़े अक्सर रिश्ते को कमजोर कर देते हैं। जब आप सिर्फ वीकेंड पर मिलते हैं, तो हर मुलाकात खास हो जाती है और आप एक-दूसरे की छोटी-छोटी कमियों को नजरअंदाज करना सीख जाते हैं।
    • खुद की पहचान: इस तरह की शादी में, आप अपनी पहचान को बनाए रख पाते हैं और किसी के लिए खुद को बदलना नहीं पड़ता।

    लेकिन, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। वीकेंड मैरिज के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं। जैसे कि भावनात्मक जुड़ाव की कमी, बच्चों की परवरिश में मुश्किलें और अविश्वास की समस्या। हालांकि, अगर दोनों पार्टनर में विश्वास और बेहतर कम्युनिकेशन हो, तो इस रिश्ते को भी मजबूत बनाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- बिना जेब ढीली किए पार्टनर को कराना है स्पेशल फील? आपकी मदद करेंगे ये 5 तरीके