Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते की नींव को खोखला कर देती हैं अनजाने में की गई 5 गलतियां, बिना देरी करें ये जरूरी सुधार

    रिश्ते बनाना जितना खूबसूरत होता है उन्हें निभाना उतना ही चैलेंजिंग। कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे रिश्ते की नींव को धीरे-धीरे कमजोर कर देती हैं। जी हां अगर आप भी अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन 5 गलतियों से बचें और तुरंत सुधार करें क्योंकि यहां हम इसका आसान तरीका भी बताने जा रहे हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:23 PM (IST)
    Hero Image
    रिश्ते की रौनक को फीका कर देती हैं 5 गलतियां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका रिश्ता भी धीरे-धीरे फीका पड़ रहा है? अगर आपको भी कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ ठीक होते हुए भी, आपके और आपके पार्टनर के बीच एक अनकही दूरी आ गई है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बता दें, अक्सर हम सामने वाले से प्यार या उसकी परवाह तो करते हैं, लेकिन अनजाने में की गई कुछ गलतियां (Relationship Mistakes) हमारे मजबूत से मजबूत रिश्ते की जड़ों को अंदर से खोखला कर देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, ये वो दीमक हैं जो धीरे-धीरे हमारे सबसे प्यारे कनेक्शन्स को चट कर जाती हैं। ऐसे में, अगर आप भी अपने रिश्तों में वो पहले जैसी गर्माहट और मजबूती वापस लाना चाहते हैं, तो समय रहते नीचे दी गई 5 बड़ी गलतियों को पहचानें और बिना देरी किए इनमें सुधार कर लें।

    बातचीत की कमी

    अक्सर हम सोचते हैं कि सामने वाला हमारी फीलिंग्स समझ जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है। अपनी बातों को, अपनी परेशानियों को और अपनी खुशियों को खुलकर जाहिर न करना रिश्ते में दूरियां ला सकता है।

    सुधार: अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार के सदस्य से खुलकर बात करें। अपनी फीलिंग्स को शेयर करें और उनकी बातों को भी ध्यान से सुनें। बातचीत से ही गलतफहमियां दूर होती हैं।

    उम्मीदों का बोझ

    जब हम किसी रिश्ते में आते हैं, तो कई उम्मीदें पाल लेते हैं। जब ये उम्मीदें पूरी नहीं होतीं, तो निराशा हाथ लगती है और रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है।

    सुधार: हर रिश्ते की अपनी सीमाएं होती हैं। रियलिस्टिक बनें और बेवजह की उम्मीदें पालने से बचें। हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता और न ही हर रिश्ता आपकी हर उम्मीद को पूरा कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- आप लॉन्ग टर्म Relationship चाहते हैं, मगर कहीं पार्टनर तो नहीं कर रहा टाइमपास? 5 तरीकों से करें पता

    इज्जत की कमी

    किसी भी रिश्ते की सबसे अहम कड़ी है सम्मान। अगर आप अपने पार्टनर या दोस्त का सम्मान नहीं करते, उनकी बातों को अहमियत नहीं देते या उनकी भावनाओं का मजाक उड़ाते हैं, तो यह रिश्ते के लिए घातक हो सकता है।

    सुधार: हर व्यक्ति का सम्मान करें, चाहे आप उनसे सहमत हों या न हों। उनकी राय को महत्व दें और उनके पर्सनल स्पेस की रिस्पेक्ट करें।

    माफ न करना

    गलतियां हर इंसान से होती हैं। अगर आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते रहते हैं और माफ नहीं करते, तो यह आपके रिश्ते को खोखला कर देगा।

    सुधार: पुरानी बातों को पकड़े न रहें। गलतियों को माफ करना सीखें और आगे बढ़ें, क्योंकि माफी न सिर्फ सामने वाले को, बल्कि आपको भी सुकून देती है।

    समय न देना

    आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने रिश्तों को समय देना भूल जाते हैं। साथ समय न बिताना, एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल न होना रिश्ते को कमजोर कर देता है।

    सुधार: अपने रिश्तों को प्राथमिकता दें। उनके साथ क्लाविटी टाइम बिताएं, चाहे वह कुछ मिनटों की बातचीत हो या साथ में कोई एक्टिविटी। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए समय देना बहुत जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- हमेशा आपको ही गलत ठहराता है पार्टनर, तो हो सकता है Emotionally Immature; ये 8 संकेत देते हैं गवाही