Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Married Life के लिए इन 5 बातों को हमेशा रखें राज, रिश्ते पर नहीं आएगी कोई आंच!

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    शादी के रिश्ते को मजबूत और खुशहाल बनाए रखना किसी आर्ट से कम नहीं है। छोटी-छोटी बातें ही इस रिश्ते में मिठास घोलती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशियों से भरना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई गईं 5 बातों को हमेशा राज रखें। ऐसा करके आप अपने रिश्ते को हर मुश्किल से बचा सकते हैं।

    Hero Image
    खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए अपनाएं ये टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा खुशियों और प्यार से भरी रहे? अगर आप अपने रिश्ते में कभी कोई कड़वाहट नहीं आने देना चाहते, तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का रिश्ता विश्वास और सम्मान की नींव पर टिका होता है। इसे मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ बातों को राज रखना बेहद जरूरी होता है। ये छोटी-छोटी बातें ही आपके रिश्ते को हर बुरी नजर और मुश्किल से बचाती हैं। आइए जानते हैं वो 5 बातें (Secrets To A Happy Married Life), जिन्हें हमेशा राज रखकर आप अपने रिश्ते को और भी गहरा और मजबूत बना सकते हैं।

    एक-दूसरे के पुराने रिलेशनशिप्स को राज रहने दें

    हर किसी की जिंदगी में शादी से पहले कुछ रिश्ते होते हैं। इन पुरानी बातों को वर्तमान में लाने से केवल कड़वाहट ही बढ़ती है। अपने पार्टनर के पुराने रिश्तों को कुरेदने की कोशिश न करें और न ही अपने पार्टनर से अपने पुराने रिश्तों के बारे में बार-बार बात करें। अतीत को भुलाकर ही आप अपने आज को बेहतर बना सकते हैं।

    एक-दूसरे की कमियों को कभी बाहर न बताएं

    हर इंसान में कुछ कमियां होती हैं। आपका पार्टनर भी इसका अपवाद नहीं है। अपने पार्टनर की कमियों या गलतियों को कभी भी दोस्तों या परिवारवालों के सामने उजागर न करें। ऐसा करने से उनका सम्मान कम होता है और रिश्ते में दरार आ सकती है। अपनी कमियों को सिर्फ एक-दूसरे के बीच ही सुलझाएं।

    यह भी पढ़ें- बनना चाहते हैं किसी के परफेक्ट पार्टनर, तो आप में भी होनी चाहिए ये 5 क्‍वाल‍िटीज

    फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को भी रखें राज

    पैसे से जुड़ी मुश्किलें हर परिवार में आती हैं। अगर आप और आपका पार्टनर किसी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो इस बात को अपने तक ही सीमित रखें। बाहर वालों को इस बारे में बताने से बेवजह की सलाह और दया मिलती है, जो आपके रिश्ते को और कमजोर कर सकती है।

    बेडरूम की बातों को सीक्रेट रखें

    बेडरूम के पल किसी भी कपल के लिए सबसे निजी और खास होते हैं। इन पलों को किसी और के साथ शेयर करना आपके रिश्ते में दूरियां पैदा कर सकता है। बेडरूम की बातों को हमेशा राज ही रहने दें। यह आपके रिश्ते के सम्मान और विश्वास को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

    एक-दूसरे के बीच हुए झगड़ों को राज रखें

    हर कपल के बीच छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं। ये रिश्ते का एक सामान्य हिस्सा हैं, लेकिन इन लड़ाइयां को घर से बाहर ले जाना या किसी तीसरे को इसमें शामिल करना सही नहीं है। अपने झगड़ों को खुद ही सुलझाएं। बाहर वालों को बताने से रिश्ते में और भी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- वर्कलोड से म‍ियां-बीवी में होने लगी है तू तू-मैं मैं? 7 ट‍िप्‍स से बैलेंस करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ