Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 संकेत बताते हैं गलत पार्टनर चुन बैठे हैं आप, पहले ही हो जाएं सतर्क; वरना बोझ बन सकता है र‍िश्‍ता

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 11:35 AM (IST)

    रिश्ता वो होना चाहिए जिसमें आप खुद को सुरक्षित महसूस करें अपना सच्चा रूप दिखा सकें। लेकिन अगर हर बार बात करने से पहले सोचना पड़ता है कि अगर मैंने ये कहा तो क्या होगा? तो रिश्ता बोझ बन जाता है। आज हम आपको ऐसे संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं जि‍ससे आप टॉक्‍स‍िक र‍िलेशनशि‍प की पहचान कर सकते हैं।

    Hero Image
    र‍िश्‍ते में कुछ बातों पर ध्‍यान देना जरूरी होता है।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। प्‍यार एक बेहद खूबसूरत एहसास है। अगर सही इंसान से हो जाए तो ये जीवन काे संवार भी सकता है। जब आप क‍िसी के साथ प्‍यार में होते हैं तो आप सब कुछ उनकी मर्जी का करने की कोशि‍श करते हैं ताक‍ि आप उन्‍हें खुशी दे सकें। अगर आपका पार्टनर आपसे लॉयल है तो ये सारी चीजें उन्‍हें अच्‍छी लगेंगी। लेक‍िन अगर आपने गलत पार्टनर चुन ल‍िया है तो आप चाहे ज‍ितना केयर कर लें या एफर्ट डाल दें, ये सब सामने वाले के ल‍िए कोई मायने नहीं रखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में क्‍या आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं क‍ि आपने सही पार्टनर चुना है या गलत? आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। आज हम आपको कुछ संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िससे आप पहचान सकते हैं क‍ि आप गलत र‍िश्‍ते में हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    बार-बार समय मांगना

    अगर आप ऐसे र‍िश्‍ते में हैं जहां आपको पार्टनर से बार-बार समय मांगना पड़ रहा है तो आपको संभलने की जरूरत है। अगर आपका पार्टनर आपसे प्‍यार करता है ताे वो ब‍िना कहे या ब‍िना मांगे, आपके ल‍िए वो सब कुछ करेगा जो चीजें आपको खुश‍ियां दें।

    खुद को दोषी महसूस करना

    अगर आप एक हेल्दी रिश्ते में हैं तो आप खुद एक-दूसरे की गलतियों को समझेंगे। उन्‍हें माफ करेंगे और एक-दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर हर छोटी बात पर आपको ही गलत ठहराया जाता है, हर झगड़े का दोष आपके सिर मढ़ा जाता है, तो यह ठीक नहीं है। ऐसे में आपकाे अपने जज्‍बातों पर कंट्राेल करने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: गुस्‍सैल और अकड़ू लोगों से पड़ गया है पाला, तो ऐसे करें डील; नहीं होगा मेंटल हेल्‍थ पर कोई असर

    रिश्ते में प्यार से ज्‍यादा डर

    अगर आप क‍िसी र‍िश्‍ते हैं तो वहां प्‍यार का होना बहुत जरूरी है। र‍िश्‍ता भी वो होना चाह‍िए जहां आप खुद को सुरक्षित महसूस करें। अपनी हर छोटी-बड़ी फील‍िंग्‍स को शेयर कर सकें। अगर ऐसा करने से पहले आपको सोचना पड़ता है तो ये भी गलत पार्टनर चुनने का संकेत है।

    खुद को खोना

    रिश्ते में होना मतलब साथ बढ़ना, एक-दूसरे को आगे बढ़ाने में मदद करना। लेकिन अगर आप धीरे-धीरे अपनी पसंद, अपनी खुशी, अपने सपनों से दूर होते जा रहे हैं तो समझ जाइए क‍ि आपके र‍िश्‍ते में कुछ भी अच्‍छा नहीं चल रहा है। अगर आप खुद से दूर होते जा रहे हैं तो हो सकता है कि वो रिश्ता आपके लिए नहीं बना है।

    यह भी पढ़ें: संडे को बनाएं फन-डे और हर द‍िन हो लव-डे, हैप्‍पी फैम‍िली के लि‍ए इन 6 आदतों से कर लें दोस्‍ती