Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास-ससुर के कहने पर कभी न करें 3 काम, शादीशुदा जिंदगी में आ जाएगा भूचाल

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:03 PM (IST)

    शादी के बाद सिर्फ दो लोग नहीं जुड़ते बल्कि दो परिवार भी एक होते हैं। सास-ससुर की इज्जत करना और उनकी बातों को मानना अच्छी बात है लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें अगर आप उनके कहने पर मान लें तो आपकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 3 काम जो आपको कभी भी अपने सास-ससुर के कहने पर नहीं करने चाहिए।

    Hero Image
    सास-ससुर की इन 3 बातों को मानना नहीं है जरूरी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सास-ससुर की बातें मानना अच्छी बात है, लेकिन कभी-कभी अनजाने में ही सही, कुछ ऐसी बातें सामने आ जाती हैं, जिन्हें अगर आपने मान लिया तो आपकी हंसती-खेलती शादीशुदा जिंदगी में ऐसा भूचाल आ सकता है जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां, आज हम आपको उन 3 कामों (In-Laws Interfering In Marriage) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको अपने सास-ससुर के कहने पर कभी नहीं करने चाहिए, क्योंकि ये आपकी खुशियों पर भारी पड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टनर को बदलना

    अक्सर देखा जाता है कि कुछ सास-ससुर अपने दामाद या बहू को अपने हिसाब से बदलना चाहते हैं। हो सकता है वे आपसे कहें कि आपका पार्टनर आपसे ठीक से बात नहीं करता या वह आपकी परवाह नहीं करता, या फिर उसके कपड़े पहनने का तरीका ठीक नहीं है। ऐसे में, अगर आप उनके कहने पर अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करते हैं, तो यह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है।

    याद रखिए, आपका पार्टनर जैसा भी है, आपने उसे वैसे ही प्यार किया है। किसी और के कहने पर उसे बदलने की कोशिश करना आपके रिश्ते की नींव को कमजोर कर सकता है। अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें और अपनी समस्याएं सुलझाएं, न कि किसी तीसरे के कहने पर उन पर कोई बदलाव थोपें।

    यह भी पढ़ें- रिश्ते की नींव को खोखला कर देती हैं अनजाने में की गई 5 गलतियां, बिना देरी करें ये जरूरी सुधार

    अपने पेरेंट्स से दूरी बनाना

    कुछ सास-ससुर अपनी बहू या दामाद से अपेक्षा करते हैं कि वे अपने माता-पिता से ज्यादा न मिलें या उनसे कम बात करें। वे अक्सर कहते हैं, "अब तुम्हारी शादी हो गई है, अब यही तुम्हारा घर है।" इस तरह की बातें सुनकर अगर आप अपने माता-पिता से दूरी बना लेते हैं, तो यह न केवल उन्हें दुख पहुंचाएगा बल्कि आपके मन में भी एक खालीपन पैदा करेगा।

    आपके माता-पिता ने आपको पाला-पोसा है और उनका सम्मान करना आपका फर्ज है। उनसे दूरी बनाना आपकी शादीशुदा जिंदगी में स्ट्रेस पैदा कर सकता है और आपको अकेला महसूस करा सकता है। अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक ऐसा रास्ता निकालें जिससे आप अपने माता-पिता और ससुराल दोनों के साथ तालमेल बिठा सकें।

    अपने करियर या सपनों को छोड़ना

    यह एक बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक है। कई बार सास-ससुर अपनी बहू या दामाद से उनके करियर या सपनों को छोड़ने के लिए कह सकते हैं, खासकर अगर उनका मानना है कि इससे परिवार का भला होगा। वे कह सकते हैं, "तुम्हें काम करने की क्या जरूरत है, घर संभालो," या "यह काम तुम्हारे लिए ठीक नहीं है।" अगर आप उनके कहने पर अपने सपनों या करियर को छोड़ देते हैं, तो भविष्य में आपको इसका पछतावा हो सकता है।

    जी हां, यह आपके अंदर घुटन पैदा कर सकता है और आपकी शादीशुदा जिंदगी में भी निराशा ला सकता है। अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें और उन्हें समझाएं कि आपका करियर या सपने आपके लिए कितने जरूरी हैं। एक हेल्दी रिश्ते में दोनों पार्टनर एक-दूसरे के सपनों का सम्मान करते हैं और उन्हें पूरा करने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- आप लॉन्ग टर्म Relationship चाहते हैं, मगर कहीं पार्टनर तो नहीं कर रहा टाइमपास? 5 तरीकों से करें पता