Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lifestyle Top Stories 17th March: ओमिक्रॉन XBB से लेकर चैत्र नवरात्रि तक, पढ़ें आज की टॉप 5 खबरें

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 05:00 PM (IST)

    Lifestyle Top Stories 17th March अगले हफ्ते से चैत्र नवरात्रि शुरू होने जा रही है। तो ऐसे में जानें सपने में मां दुर्गा को देखने का क्या मतलब होता है। साथ ही आप आज की सेहत ट्रेवल ब्यूटी और दूसरी धर्म से जुड़ी खबरों पर भी नजर डाल सकते हैं।

    Hero Image
    Lifestyle Top Stories 17th March: आज की टॉप 5 खबरें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lifestyle Top Stories: चैत्र नवरात्रि शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। देश के ज्यादातर घरों में मां के आगमन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। इससे जुड़ी सारी जरूरी खबरें आप जागरण के धर्म सेक्शन में पढ़ सकते हैं। इसके अलावा देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में नए स्ट्रेन के लक्षणों के बारे में भी जानें। तो आइए नजर डालें आज की धर्म और सेहत से जुड़ी अहम खबरों पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid XBB.1.16 Symptoms: भारत में एक बार फिर बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, जानें XBB.1.16 के लक्षण क्या हैं

    महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना वायरस का पॉजीटिविटी रेट बढ़ा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नया स्ट्रेन महाराष्ट्र में ही उत्पन्न हुआ है, जहां एक ही दिन में 155 लोग कोविड पॉजीटिव पाए गए। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तेलांगना में मंगलवार और बुधवार को 100 मामले देखे गए। राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिल नाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पॉजीटिविटी रेट 5% और 10% है। पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

    Diabetes Home Remedies: दवाई के साथ इन नुस्खों का भी करें इस्तेमाल, काबू में रहेगा शुगर लेवल

    बहुत से लोगों को ऐसा लगने लगा है कि अब हमें अपनी सेहत और इम्यूनिटी पर उतना ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है, जितना कोरोना महामारी के दौरान थी, लेकिन ऐसा नहीं है। महामारी के दौरान हम अपनी सेहत को लेकर जितना सजग थे आगे भी हमें उतना ही सावधान रहने की जरूरत है। कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी यही मानना है, खासकर वे लोग जो जटिल और गंभीर बीमारी से पहले से जूझ रहे हैं। पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

    Chaitra Navratri 2023: उपवास के दौरान खाएं ये 5 चीज़ें, शरीर में रहेगी ताकत

    नवरात्रि का त्योहार शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। इस त्योहार में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। माना जाता है कि जो भी भक्त श्रद्धा भाव से देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं, उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। लोगों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2022 को शुरू होगी। इसी दिन से श्रद्धालु दुर्गा के नौ दिनों का उपवास रखते हैं। ऐसे में सेहत का ख्याल रखना भी काफी जरूरी है। तो चलिए यहां क्लिक कर जानते हैं इस बारे में...

    Chaiti Chhath 2023: कब है चैती छठ पूजा? जानिए नहाय-खाय से लेकर सूर्य को अर्घ्य देने की तिथि और मुहूर्त

    हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में दो बार छठ का महापर्व मनाया जाता है। पहला छठ पर्व चैत्र मास यानी मार्च-अप्रैल में पड़ता है और दूसरा कार्तिक मास यानी अक्टूबर-नवंबर में पड़ता है। दोनों की मास में पड़ने वाले छठ का विशेष महत्व है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इसे चैती छठ कहा जाता है। तो चलिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

    Chaitra Amavasya 2023: भूतड़ी अमावस्या पर आत्माओं का स्वभाव हो जाता है उग्र, इन उपायों से दूर रखें भूत-बाधाएं

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी मास के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या तिथि के नाम से जाता है। अमावस्या तिथि पर पूजा-पाठ और उपवास का विशेष महत्व है। इस वर्ष चैत्र अमावस्या 21 मार्च 2023, मंगलवार को है, जिसे भूतड़ी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।