Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid XBB.1.16 Symptoms: भारत में एक बार फिर बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, जानें XBB.1.16 के लक्षण क्या हैं

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 10:14 AM (IST)

    Covid XBB.1.16 Symptoms कोविड XBB के नए वेरिएंट की वजह से देश भर में एक बार फिर संक्रमण के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसे में इस नए वेरिएंट के बारे में जानना जरूरी है। इसके लक्षण और बचाव के तरीके भी जानें।

    Hero Image
    Covid XBB.1.16 Symptoms: कोरोना वायरस XBB.1.16 के लक्षण क्या हैं

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid XBB.1.16 Symptoms: महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना वायरस का पॉजीटिविटी रेट बढ़ा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नया स्ट्रेन महाराष्ट्र में ही उत्पन्न हुआ है, जहां एक ही दिन में 155 लोग कोविड पॉजीटिव पाए गए। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तेलांगना में मंगलवार और बुधवार को 100 मामले देखे गए। राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिल नाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पॉजीटिविटी रेट 5% और 10% है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड XBB.1.16 के लक्षण क्या हैं?

    अभी तक कोविड के इस नए स्ट्रेन के लक्षण पहले जैसे ही देखे जा रहे हैं, और किसी तरह के नए लक्षण रिपोर्ट नहीं किए गए हैं। सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी, गले में खराश, नाक का बहना और खांसी, कोविड के क्लासिक लक्षण हैं। इसके अलावा कई लोग पेट में दर्द और दस्त जैसी समस्या से भी जूझते हैं।

    भारत में डोमिनेट कर रहा है "XBB" वेरिएंट​

    कोव-स्पेक्ट्रम (covSpectrum) के अनुसार, भारत में, कोरोना वायरस के XBB.1.16 स्ट्रेन फैलता दिख रहा है, खासतौर पर महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में। बता दें कि XBB.1.16, XBB.1.5 से म्यूटेट नहीं हुआ है, बल्कि XBB का स्ट्रेन है। देशभर में इस वक्त XBB का दबदबा बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वक्त कोविड के जो भी मामले आ रहे हैं, उसके पीछे XBB.1.16 स्ट्रेन है।

    XBB.1.16 के बारे में जरूरी बातें

    कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और इसे अभी से खतरा माना जा रहा है। वायरस म्यूटेट होने के बाद पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाता है और इम्यूनिटी को चकमा देने के साथ तेजी से संक्रमण फैलाता है, जैसा कि कोविड वायरस के पहले आए स्ट्रेन के साथ भी देखा गया है। XBB 1.16, ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही सब-वेरिएंट है, जो तेजी से संक्रमण को फैलाने के लिए जाना जाता है। साल 2021 के अंत में ओमिक्रॉन ने डेल्टा को रिप्लेस किया और तेजी से दुनियाभर में फैला।

    इस वक्त इस नए वेरिएंट से कैसे निपटना है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस वेरिएंट से होने वाला संक्रमण कितना बीमार कर सकता है, इस बारे में भी अभी कुछ साफ नहीं है। इसलिए लोगों को एक बार फिर सतर्क रहने की जरूरत है, खुद के साथ उन लोगों की सुरक्षा करें जो हाई-रिस्क ग्रुप में आते हैं।

    कोविड से संक्रमित होने से कैसे बच सकते हैं?

    • अगर आप कोरोना के कुछ लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर से बाहर न निकलें।
    • उन लोगों से दूर रहें जो संक्रमण के लक्षणों से जूझ रहे हैं।
    • बिना मास्क पहनें भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं।
    • बिना हाथों को धोए चेहरे को न छुएं, खासतौर पर नाक, मुंह और आंखों को।
    • गंदी सतह पर हाथ लगाने से बचें
    • अगर घर या पड़ोस में कोई कोविड पॉजीटिव है, तो बच्चों और उम्रदराज लोगों को उनसे दूर रखें।
    • घर के अंदर की हवा का सर्क्यूलेट होना जरूरी है, इसलिए घर को बंद न रखें। बंद कमरे या घर में कोरोना वायरस फैलता है। खिड़की, दरवाजों को खोलें ताकि वेंटिलेशन बना रहे।

    H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से XBB 1.16 कैसे अलग है?

    देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस की वजह से 7 लोगों की जान जा चुकी है, ऐसे में कोविड XBB 1.16 के बढ़ते मामलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। H3N2 मौसमी इन्फ्लुएंजा वायरस की वजह से होता है, लेकिन यह फेफड़ों को प्रभावित नहीं करता। हालांकि, बूढ़े और पहले से बीमार लोगों के लिए यह वायरस मुश्किलें पैदा कर सकता है। जबकि कोविड फेफड़ों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दोनों वायरस से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner