Move to Jagran APP

Lifestyle Top Stories 18th March: ओरल हेल्थ से लेकर चैत्र नवरात्रि तक, पढ़ें आज की टॉप 6 खबरें

Lifestyle Top Stories18th March अगले हफ्ते से चैत्र नवरात्रि शुरू होने जा रही है। ऐसे में मां दुर्गा के प्रिय भोग क्या है साथ ही आज की सेहत ट्रेवल ब्यूटी और दूसरी धर्म से जुड़ी खबरों पर भी नजर डाल सकते हैं।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayPublished: Sat, 18 Mar 2023 05:00 PM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 05:00 PM (IST)
Lifestyle Top Stories 18th March: ओरल हेल्थ से लेकर चैत्र नवरात्रि तक, पढ़ें आज की टॉप 6 खबरें
Lifestyle Top Stories18th March: पढ़ें आज की टॉप 6 खबरें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lifestyle Top Stories 18th March: चैत्र नवरात्रि शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। देश में इस त्योहार की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। इसके अलावा आपकी सेहत का भी ख्याल रखा है। तो आइए नजर डालें, आज की धर्म और सेहत से जुड़ी अहम खबरों पर।

loksabha election banner

Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, जानिए मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के प्रिय भोग?

प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है। हिन्दू धर्म में नवरात्रि के इन नौ दिनों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि चैत्र नवरात्रि पर्व में नवदुर्गा की उपासना करने से और उपवास रखने से साधकों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 22 मार्च (Chaitra Navratri 2023 Date) से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी जिसका समापन 30 मार्च को होगा। पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

World Oral Health Day 2023: मुंह की साफ-सफाई के लिए जानें क्या करें क्या न करें

मौखिक स्वच्छता एक ऐसी चीज है, जिसे हम सब अपने दैनिक जीवन में बुरी तरह से नजरअंदाज करते हैं और बहुत महत्व देते हैं। जबकि हमें हमारे स्कूल के दिनों से ही सिखाया जाता रहा है कि दांतों की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए। पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

Ramzan Eid 2023 Date: शुरू होने वाला है रमजान का पाक महीना, इस दिन से रखे जाएंगे रोजे

मुस्लिम समाज में रमजान महीने का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान 30 दिनों तक चलने वाला पवित्र महीना है। बता दें कि रमजान की शुरुआत चांद दिखने के साथ हो जाती है और इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखते हैं, साथ ही इबादत करते हैं। इसलिए रमजान को इबादत का महीना भी कहा जाता है। लेकिन रमजान के पहले दिन की तारिख को लेकर लोगों में उलझन है। ऐसे में आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहा है रमजान?पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

Travel Tips: सफर के दौरान न खाएं ये 6 फूड्स, वरना खराब हो सकता है पूरी ट्रिप का मजा

ट्रिप के दौरान खाने-पीने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में आप कुछ स्वादिष्ट खाने की तलाश करते हैं। कभी चिप्स, ड्रिंक्स, तो कभी समोसे। ये खाने की चीज़ें काफी टेस्टी होती है, लेकिन कई बीमारियों को बढ़ावा देती हैं, ऐसे में आपकी पूरी ट्रिप का मजा खराब हो सकता है। आइए जानते हैं, यात्रा के दौरान किन फूड्स को खाने से बचना चाहिए। पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

Chaitra Navratri Colour 2023: इस नवरात्री के हैं ये 9 रंग, सूट से लेकर साड़ी तक में कर सकती हैं एक्सपेरिमेंट

चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है और 30 मार्च को समाप्त हो रही है। इन 9 दिनों में हर कोई माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूजा और मंत्र जाप करेगा। लेकिन इसी के साथ हम आपको कुछ रंगों के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको इन 9 दिनों के दौरान पहनना चाहिए। इसी के साथ इन रंगों के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं।पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

Surat Street foods: फूड लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं है सूरत, जरूर ट्राई करें यहां के ये मशहूर जायके

सूरत वैसे तो टेक्सटाइल, डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग के लिए मशहूर है, लेकिन यहां के जायके भी दूर-दराज तक अपने पहचान बनाए हुए हैं। यहां सड़कों के किनारे आपको खाने-पीने के कई स्टॉल मिल जाएंगे, जिनके स्वाद के क्या ही कहने। कम पैसों में भी आप कई तरह की डिशेज चख सकते हैं। तो जान लें यहां की कुछ मशहूर डिशेज के बारे में। पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.