Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teddy Day 2023: टेडी डे पर इन रोमांटिक शायरी के जरिए कहें अपने दिल की बात

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 08:06 AM (IST)

    Happy Teddy Day 2023 वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। कपल के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं होता है। आप अपने चाहने वालों को ये प्यारे मैसेज भेजकर टेडी डे विश कर सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Teddy Day 2023: इन रोमांटिक शायरी से कहें अपने पार्टनर को हैप्पी टैडी डे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Teddy Day 2023: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को टेडी बियर तोहफे में देते हैं। अगर आप अपनी लेडी लव को टेडी बियर देकर इम्प्रेस कर सकते हैं। ये छोटी-छोटी चीजें ही रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। इस टेडी डे को सेलिब्रेट करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार भरे शायरी, जिससे आप अपने पार्टनर या क्रश को टेडी डे विश कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक टेडी बहुत प्यार से ।

    रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,

    हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

    Happy Teddy Day 2023

    2. दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे,

    हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे।

    Happy Teddy Day 2023

    3.काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसूरत पल आए।

    मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए।

    हैप्पी टेडी डे 2023

    4.भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से रखना,

    मोहब्बत अगर हो तुम्हें भी, तो भेज देना तुम एक टेडी मुझे भी।

    हैप्पी टेडी डे 2023

    5. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,

    इसमें प्यार का खजाना भी है इसलिए चाहता हूं आपसे टेडी बियर मांगना,

    और आज तो मांगने का बहाना भी है।

    Happy Teddy Day 2023

    6. मुझे जब कभी भी आती है तुम्हारी याद,

    तुम्हारे दिए हुए इस प्यारे टेडी को लगा लेती हूं गले।

    Happy Teddy Day 2023

    7. कली जैसी तुम हो कोमल,

    टेडी बियर जैसी हो प्यारी,

    आज कह ही देता हूं तुमसे,

    कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो।

    Happy Teddy Day 2023

    8. दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

    माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

    यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा।

    Happy Teddy Day 2023

    9. टेडी डे का मौका है,

    फिर क्यों आपने, खुद को रोका है,

    जाओ और दे आओ, अपने यार को टेडी,

    इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

    Happy Teddy Day 2023

    10. टेडी डे का मौका है, फिर क्यों आपने खुद को रोका है

    जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,

    इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

    Happy Teddy Day 2023

    Picture Credit: Freepik