Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teddy Day 2023: किसी खास को गिफ्ट करना चाहते हैं टेडी बियर, तो जानें इसके अलग-अलग रंगों का मतलब

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 07:46 AM (IST)

    रोज डे साथ शुरू हुए वैलेंटाइन वीक को दुनियाभर में लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी क्रम में वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाएगा। अगर आप भी इस दिन किसी खास को टेडी बियर देना चाहते हैं तो पहले इसके अलग-अलग रंगों का मतलब जरूर जान लें।

    Hero Image
    Teddy Day 2023: टेडी के अलग-अलग रंगों का मतलब

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Teddy Day 2023: इन दिनों दुनियाभर में लोग वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोज डे के साथ शुरू इस वीक के चौथे दिन को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को टेडी बियर देकर अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हैं। लेकिन अक्सर अपने किसी करीबी या खास व्यक्ति के लिए टेडी खरीदते समय उनके रंगों का चुनाव करना बेहद मुश्किल होता है। लोग अक्सर टेडी के रंगों को लेकर कंफ्यूज नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस टेडी डे किसी के लिए टेडी बियर खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे टेडी के अलग-अलग रंगों का मतलब, जिसकी मदद से आप सही रंग का चुनाव कर अपनी भावनाएं आसानी व्यक्त कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लू टेडी बियर

    गहराई, बुद्धि, सच्चाई, वफादारी और आत्मविश्वास का प्रतीक नीला रंग स्थिरता को दर्शाता है। ऐसे में अगर आप किसी को नीला रंग का टेडी बियर दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप अपने रिश्ते के लिए कमिटेड हैं और हमेशा अपने पार्टनर के साथ देने के लिए तैयार हैं।

    पिंक टेडी बियर

    गुलाबी रंग केयर और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप किसी को गुलाबी टेडी गिफ्ट कर रहे हैं, तो इसके मतलब है कि आप सामने वाले से बहुत प्यार करते हैं और उनकी काफी केयर करते हैं। वहीं, गुलाबी रंग के टेडी को स्वीकार करने का मतलब है कि सामने वाले ने आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है।

    लाल टेडी बियर

    प्यार का प्रतीक लाल रंग जुनून और रोमांस को दर्शाता है। ऐसे में अगर आप किसी को लाल रंग का टेडी देते हैं, तो इसके मतलब है कि आप उस व्यक्ति से अपना रिश्ता मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही यह टेडी आपके प्यार और भावनाओं को भी दर्शाता है।

    सफेद टेडी बियर

    सुंदरता और सादगी का प्रतीक सफेद रंग का टेडी बियर आप उस व्यक्ति को दे सकते हैं, जिससे आप दोस्ती करना चाहते हैं। साथ ही यह टेडी इस बात को भी दशार्ता है कि आप उस व्यक्ति की सादगी और सकारात्मक भावना को काफी पसंद करते हैं।

    ऑरेंज टेडी बियर

    ऑरेंज कलर आकर्षण और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप किसी को बेहद पसंद करते हैं और प्रपोज करना चाहते हैं, तो उसे ऑरेंज रंग का टेडी बियर दे सकते हैं।

    पीला टेडी बियर

    वहीं, अगर बात करें पीले रंग की तो, इस कलर के टेडी बियर का मतलब बेहद खास होता है। पीला टेडी बियर किसी व्यक्ति को यह बताने के लिए दे सकते हैं कि आप उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं।

    Picture Courtesy: Freepik