Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Propose Day 2020 Wishes: खास अंदाज में करना चाहते हैं अपने वैलेंटाइन को प्रपोज़, तो मैसेज करेंगे आपकी हेल्प

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 09:57 AM (IST)

    Happy Propose Day Wishes अगर रोज़ डे पर आपके वैलेंटाइन ने आपके फूलों को स्वीकार कर लिया है तो प्रपोज़ डे पर उनके सामने अपने प्यार का इज़हार ज़रूर करें।

    Happy Propose Day 2020 Wishes: खास अंदाज में करना चाहते हैं अपने वैलेंटाइन को प्रपोज़, तो मैसेज करेंगे आपकी हेल्प

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Propose Day 2020: साल का वो समय एक बार फिर आ गया जब हवाओं में भी प्यार की एक खुमारी छा जाती है। जीं हां, वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। रोज़ डे के बाद आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज़ डे है। इस खास दिन पर हम ​अपने प्यार से एक वादा करते हैं कि उम्र दर उम्र सुख और दुख में उनका साथ निभाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Chocolate Day 2020: चॉकलेट डे पर अपने वैलेंटाइन को ऐसे करें विश!

    वेलेंटाइन वीक 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे तक चलता है। हर रोज़ अलग-अलग डे सेलिब्रेट होते हैं और इनमें प्रपोज़ जे 8 फरवरी को हर साल मनाया जाता है। इस दिन खासतौर से लड़का-लड़की अपने दिल की बातें एक दूसरे को बताते हैं। अपने-अपने पार्टनर को प्रपोज़ करने के लिए वो अलग-अलग क्रिएटिव तरीके तलाश करते हैं।

    Happy Chocolate Day 2020 Shayari: चॉकलेट्स और इन मैसेज के साथ इन दिन को बनाएं और खास

    अगर रोज़ डे पर आपके वैलेंटाइन ने आपके फूलों को स्वीकार कर लिया है तो प्रपोज़ डे पर उनके सामने अपने प्यार का इज़हार ज़रूर करें। और अगर आप पहले से ही रिश्ते में हैं तो अपने पार्टनर को इस दिन प्रपोज़ डे की इमेज, कोट्स, मैसेज, वीडियो और विशेज़ भेजकर शुभकामनाएं दें। 

    मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए

    तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए

    खुशियों से भरे इस संसार

    में तेरा प्यार चाहिए

    रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं, 

    दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, 

    सोचते हैं आपसे क्या मांगे 

    चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!

    Happy Propose Day!

    हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,

    हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो, 

    हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में, 

    या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो। 

    क्यों मनाया जाता है प्रपोज़ डे

    जो लोग अपने दिल की बात किसी के सामने रखना चाहते हैं, ये दिन उन्ही के लिए खास होता है। प्रपोज़ डे के दिन आप अपना डर भुलाकर अपने प्यार को आराम से बताएं कि आपके लिए वह क्या मायने रखते हैं।

    कैसे हुई इस दिन की शुरुआत

    जैसा की नाम है, प्रपोज़ डे वो लोग मनाते हैं जिन्हें किसी को रोमांटिक तरीके से प्रपोज़ करना है लेकिन किसी खास मौके की तलाश करते हैं। यह दिन उन लोगों को अपने प्यार का इज़हार करने की हिम्मत देता है।