Happy Chocolate Day 2020 Shayari: चॉकलेट्स और इन मैसेज के साथ इन दिन को बनाएं और खास
Happy Chocolate Day 2020 Shayari चॉकलेट की मिठास और इन प्यार भरे मैसेजेस को पार्टनर के अलावा आप दोस्तों परिवार हर किसी के साथ बांटकर कर सकते हैं इस दिन को सेलिब्रेट।
हर साल फरवरी में मनाया जाने वाला वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है। 7 से 14 फरवरी तक पूरे एक हफ्ते प्यार को अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट किया जाता है। 7 फरवरी रोज डे से शुरू होने वाला यह वीक 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। जिस दिन कपल्स ही नहीं दोस्त भी एक-दूसरे को चॉकलेट देकर और खिलाकर इन दिन को सेलिब्रेट करते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को वॉट्सएप, फेसबुक, टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी चॉकलेट डे विश करते हैं।
Happy Chocolate Day 2020: चॉकलेट डे पर अपने वैलेंटाइन को ऐसे करें विश!
Chocolate Day Shayari in Hindi
1. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट आओगे।
Happy Chocolate Day
2. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है।
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है।
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
Happy Chocolate Day Dear
3. जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं
प्यार से संवर जाती है जिंदगी
जब रिश्तों में Chocolate की तरह मिठास होती है।
Happy Chocolate Day
4. लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओं में भी घुला प्यार की मिठास है।
Happy Chocolate Day
5. प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशियां लाया,
आओ मिलकर मनाएं इसे,
कोई भी रंग न रहे फीका
पर सबसे पहले कर लो कुछ मुंह मीठा
Happy Chocolate Day
6. मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगता है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूंढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है
Happy Chocolate Day
Valentine week list 2020
1. Rose Day - 7th Feb 2020
2. Propose Day - 8th feb 2020
3. Chocolate Day - 9th feb 2020
4. Teddy Day - 10th feb 2020
5. Promise Day - 11th feb 2020
6. Hug Day - 12th feb 2020
7. Kiss Day - 13th feb 2020
8. Valentine Day - 14th feb 2020
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।