Home Remedies: घर से करना चाहते हैं खटमल की छुट्टी, तो अपनाएं ये कारगर उपाय
Home Remedies बारिश के मौसम में घर में खटमल का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। ये सीलन और गंदगी वाले जगह पर तेजी से बढ़ते हैं। इन्हें हटाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन फिर भी खटमल से छुटकारा नहीं मिलता। आज आपको कुछ असरदार घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप खटमल की छुट्टी कर सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Home Remedies: ये बदलते मौसम हमारी जिंदगी में बहुत सारे बदलाव लेकर आते हैं, जिनकी वजह से हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी धूप तो कभी बारिश घर में इन्फेक्शन की वजह बनती है और तरह-तरह के कीटाणुओं को जन्म देती हैं, जिनमें दीमक और खटमल खासकर परेशानी का सबब बनते हैं।
खटमल के पनपने के कारण और छुपने की जगहें
अक्सर नमी और धूप की कमी के कारण दीमक, कॉकरोच, खटमल और अन्य छोटे मोटे कीड़े घरों में लग जाते हैं, जिनमें खटमल से हमें बहुत परेशानी होती है। आखिर ये क्यों और कब लगते हैं आइये जानते हैं-
बदलते मौसम की वजह से घर में नमी हो जाती है फिर ये पनपने लगते हैं। अगर घर की साफ-सफाई अच्छे से न की जाए, तब भी ये हमारे गद्दे, तकिये, सोफे और पर्दों के कोने को अपना घर बना लेते हैं, इसलिए घर की नियमित साफ सफाई का हमें विशेष ख्याल रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: World Mosquito Day 2023: इस देसी उपायों से पाएं घर के अंदर के मच्छरों से छुटकारा
खटमल से निजात दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे
रात हो या फिर दिन खटमल कभी भी काटते हैं और इनके काटने से प्रभावित जगह पर बहुत खुजली होती है। वैसे तो इनके काटने से कोई गंभीर बीमारी नहीं होती है, लेकिन हां, काटे हुए स्थान पर छोटे-छोटे लाल निशान हो जाते हैं और ज्यादा खुजलाने से फोड़े-फुंसियां होने की संभावना बढ़ जाती है।
- सबसे पहला उपाय है, घर की नियमित साफ-सफाई जिनसे हम इन खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए हफ्ते या महीने में कम से कम एक दिन अपने गद्दों, तकियों और कुशन को धूप जरूर दिखाएं।
- नीम के पत्ते और नीम के तेल से इन्हें आसानी से भगाया जा सकता है। इनके रहने की जगह पर कुछ नीम की पत्तियों को रख दीजिए या नीम के तेल में थोड़ा सा कपूर का पाऊडर मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लीजिए और फिर उसका स्प्रे अपने बेड, गद्दों और सोफे पर करें। ऐसा करने से ये वहां से भाग जाएंगे।
- बेकिंग सोडा का छिड़काव करने से भी इनसे मुक्ति मिलती है।
- विनेगर खटमल को भगाने में बहुत असरदार है। इसके लिए आपको पहले बिस्तर को धूप में डालकर फिर बेड पर इसका स्प्रे करना होगा,साथ ही कमरे को कुछ समय के लिए गर्म भी रखना होगा। कुछ ही देर में ये विनेगर की गंध और गर्मी से वहां से भाग जाएंगे और मर जाएंगे।
- वैक्यूम क्लीनर से हमेशा साफ-सफाई रखने से भी इन खटमलों और धूल वगैरह से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा मार्केट में मिलने वाले आवश्यक कीटनाशक का भी उपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Tips To Remove Stains: कपड़ों पर लग गए हैं चाय-कॉफी के दाग, तो साफ करने के लिए बस इन टिप्स को करें फॉलो
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।