Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tips To Remove Stains: कपड़ों पर लग गए हैं चाय-कॉफी के दाग, तो साफ करने के लिए बस इन टिप्स को करें फॉलो

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 05:03 PM (IST)

    Tips To Remove Stains कपड़ों पर दाग लगना आम बात हेै लेकिन अगर यही दाग आपके फेवरेट ड्रेस पर लग जाए तो आप उस ड्रेस को रिजेक्ट ही कर देते हैं। कई बार बहुत बचाने के बाद भी हमारे कपड़ों पर दाग लग जाता है। ऐसे में आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप कपड़ों को साफ कर सकते हैं।

    Hero Image
    Tips To Remove Stains: कपड़ों पर लग गए हैं जिद्दी दाग, तो इन टिप्स को करें फॉलो

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tips To Remove Stains: कपड़ों पर दाग लगना सामान्य है, लेकिन कई बार इन्हें छुड़ाना बुहत मुश्किल हो जाता है। अक्सर ये जिद्दी दाग डिटर्जेंट से भी नहीं दूर होते । कई बार तो एक कपड़े का रंग दूसरे रंग के कपड़े पर इतना गहरा चढ़ जाता है कि वह दाग आसानी से नहीं जाता। ऐसे में आज आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से जिद्दी दाग को दूर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ों लग जाए हल्दी का दाग

    कपड़ों पर अगर हल्दी का दाग लग गया है, तो जल्दी से डिटर्जेंट से धो लें। इसके बाद इसे धूप में सुखा दें। सूख जाने पर हल्दी का दाग भी छूमंतर हो जाएगा।

    पान-गुटखे का दाग

    पान-गुटखे का दाग बहुत जिद्दी होते हैं। इन्हें हटाने के लिए सबसे पहले कपड़े को खट्टी दही या मट्ठे में डूबोकर रखें। 10-15 मिनट बाद इसे निकाल कर दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ लें। इससे दाग मिट जाएंगे।

    चाय-कॉफी के दाग

    चाय या कॉफी के दाग से छुटकारा पाने के लिए आप इनमें से कोई भी ट्रिक अपना सकते हैं। अगर चाय या कॉफी कपड़े पर गिर जाए, तो तुरंत कपड़े को गर्म पानी में भिगो दें। इसके बाद इस पर साबुन या डिटर्जेंट लगाएं और साफ कर लें।

    इसके अलावा आप बैकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी चाय या कॉफी का दाग मिटा हैं। इसके लिए सबसे पहले कपड़े को गिला करने के बाद दाग पर बैकिंग सोडा डालकर कम से कम आधा घंटा छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ कर धो लें।

    आप टूथपेस्ट लगाकर भी चाय या कॉफी के दाग मिटा सकते हैं। जैसे ही कपड़े पर चाय या कॉफी गिरे, तो तुरंत दाग पर टूथपेस्ट लगा लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। दाग आसनी से मिट जाएंगे।

    Pic Credit: Freepik