औषधीय गुणों से भरपूर हैं ये 5 रंग-बिरंगे फूल, कई बीमारियों में करते हैं रामबाण का काम
प्रकृति ने हमें कई ऐसे बेशकीमती तोहफे दिए हैं जो सदियों से इंसानों को काम आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं रंग-बिरंगे फूल जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपकी सेहत को भी कई फायदे (Medicinal Benefits of Flowers) पहुंचाते हैं। कई फूलों में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों में रामबाण का काम करते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Medicinal Benefits of Flowers: आज हम आपको ऐसे 5 फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ अपनी सुंदरता से हर किसी का मन मोह लेते हैं, बल्कि कई बीमारियों के इलाज में भी रामबाण का काम करते हैं।
इन फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेद में लंबे समय से किया जा रहा है। आइए, इस आर्टिकल में आपको इनके कुछ हैरतअंगेज फायदों (Health Benefits Of Flowers) के बारे में जानकारी देते हैं।
1) गुलाब
गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है और इसका इस्तेमाल ब्यूटी और मेडिसिन दोनों क्षेत्रों में किया जाता है। गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब की पंखुड़ियों का यूज त्वचा पर होने वाली जलन, सूजन और मुहांसों को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, गुलाब का तेल स्ट्रेस को कम करने और नींद को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।
2) सदाबहार
सदाबहार के फूल भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे हम कई बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। वहीं, सदाबहार में पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल गुण बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करते हैं और ब्लड शुगर के स्तर को भी काबू में रखने का काम करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं में भी इन्हें बेहद फायदेमंद माना गया है।
यह भी पढ़ें- घर में रखें Rajnigandha flower एक हफ्ते तक महकेगी खुशबू, रूम परफ्यूम को कहना पड़ेगा गुडबाय
3) गेंदा
गेंदा एक सुंदर और रंगीन फूल है। इसका इस्तेमाल पूजा और सजावट के लिए किया जाता है। गेंदे में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा की समस्याओं जैसे कि मुहांसे, दाग-धब्बे और जलन को कम करने में मदद करता है। गेंदे के फूलों का इस्तेमाल घाव भरने और दर्द को कम करने के लिए भी किया जाता है।
4) कमल
कमल को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। यह एक सुंदर फूल है जो कीचड़ में खिलता है। कमल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा की समस्याओं जैसे कि एक्जिमा और सोरायसिस को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा कमल के फूल का इस्तेमाल डाइजेशन को हेल्दी रखने और शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी किया जाता है।
5) लैवेंडर
लैवेंडर एक खुशबूदार फूल है, जिसका यूज अरोमाथेरेपी में किया जाता है। लैवेंडर में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। यह तनाव, चिंता और अनिद्रा को कम करने में मदद करता है। लैवेंडर का इस्तेमाल त्वचा की जलन, सूजन और मुहांसों को कम करने के लिए भी किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।