Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर में ये 4 दवाएं होनी चाहिए जरूरी, कभी भी पड़ सकती है जरूरत- नहीं तो बाद में होगा पछतावा

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:10 PM (IST)

    कोशिश यह जरूर करें कि अपने घर में First Aid Box जरूर रखें। इसमें सारी अहम और तुरंत रिलीफ देने वाली दवाएं जरूर रखनी चाहिए। जब आपके घर में Medicine रहती है तो एक टेंशन दूर हो जाती है कि तुरंत आपको कैमिस्ट की दुकान पर भागना है। बिल्कुल लास्ट टाइम में भागना कई बार खतरे से खाली कभी नहीं रहता।

    Hero Image
    दवा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Useful medicine in emergency कब किस घर में क्या इमरजेंसी पड़ जाए कोई कुछ कह नहीं सकता है। जब घर में अचानक से इमरजेंसी होती है और आपको पता होता है कि डॉक्टर तक पहुंचने में अभी समय है। या बहुत जल्दी मेडिकल हेल्प नहीं मिल सकती तब आपको खुद कोई फैसला लेना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर आप सही वक्त पर सही दवा नहीं लेते हैं तो आपकी सेहत को और नुकसान पहुंच सकता है। या यह आपके लिए जान का खतरा भी बन सकता है। इसलिए कई बार घर में छोटे बच्चे भी बीमार हो जाते हैं, उनके लिए भी आपको कुछ दवाएं रखना बहुत जरूरी होता है। हर घर में कुछ दवाएं होनी चाहिए जो आम तौर पर उपयोग की जाती हैं और जिनकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है। यहां ये 4 दवाएं हैं जो हर घर में होनी ही चाहिए। 

    यह भी पढ़ें : Car Wash कराने से पहले ये 3 चीजें जरूर निकाल लें बाहर, नहीं तो सफाई वाला लगा देगा आपको चूना

    1- पेनकिलर (पैरासिटामोल या एस्पिरिन)

    \

    पेनकिलर दर्द और (Painkiller medicine) बुखार को कम करने में मदद करता है। कई बार रात का खाना खाने के बाद तबियत अचानक बिगड़ जाती है। ऐसे में यह जरूरी है कि रात को बाहर भागने से अच्छा है कि आप ये दवाएं ले लें। सुबह तक आपका बुखार कंट्रोल में रहेगा। अगले दिन आप डॉक्टर को दिखा सकते हैं। 

    2. एंटी-एलर्जिक दवा (एंटीहिस्टामाइन)

    एंटी-एलर्जिक दवा एलर्जी के लक्षणों जैसे कि खुजली, छींक, और नाक बहने को कम करने में मदद करती है। नाक बहना सबसे तकलीफदेह काम होता है। अगर एक बार नाक बहना शुरू हो जाए तो यह आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके बाद सिर में दर्द तो होता ही है। ऐसे में ये दवा जरूर रखनी चाहिए। 

    3. एंटी-डायरियल दवा (लोपेरामाइड)

    एंटी-डायरियल दवा दस्त को रोकने में मदद करती है। यह दवा तो सबसे अहम है। क्योंकि कई बार आप अकेले हैं और डॉक्टर के पास तक जाने के लायक नहीं तब ये दवा बहुत जरूरी है। ये तुरंत फायदा करते हुए आपके दस्त को रोकती है।  

    4- बैंड-एड और एंटीसेप्टिक क्रीम 

    बैंड-एड और एंटीसेप्टिक क्रीम छोटे कट और घावों को ठीक करने में मदद करते हैं। इन दवाओं के अलावा, यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपने घर में एक प्राथमिक चिकित्सा किट रखें जिसमें निम्नलिखित दवाएं शामिल होनी चाहिए। हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इन दवाओं का उपयोग करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें : बच्चों की ये 4 आदतें मां बाप को वक्त से पहले कर देती हैं बूढ़ा, आज खुद को बदलने की खा लें कसम