Car Wash कराने से पहले ये 3 चीजें जरूर निकाल लें बाहर, नहीं तो सफाई वाला लगा देगा आपको चूना
कार वॉश कराने से पहले अपने सामान की सुरक्षा भी आपकी ही जिम्मेदारी है। क्योंकि अगर आप अपने सामान की सुरक्षा खुद नहीं कर पाते हैं तो यह कार के अंदर से चोरी होना ही हैं। क्योंकि कार साफ करने वालों के लिए आप केवल एक कस्टमर हैं। आप जब दोबारा उनसे अपने सामान के बारे में पूछेंगे तो वह मुकर जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मेट्रो सिटी में हर छोटा काम कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता। दरअसल समय की किल्लत और ऑफिस की भागदौड़ हर छोटे काम को बहुत पेचीदा बना देती है। यही काम जब आप अपने पैरेंटल गांंव या शहर में करवाते हैं तो बहुत ही आसानी से हो जाता है।
दूसरी वजह यह भी है कि बड़े शहरों में कोई आपको नहीं जानता। ऐसे में यह उम्मीद रखना कि काम अच्छे से होगा और ईमानदारी से होगा खुद की बड़ी भूल है। ऐसा ही मामला कार वॉश का है क्योंकि कार की धुलाई करवाना भी किसी बहुत बड़े काम से कम नहीं है। लेकिन कई बार कार की सफाई करवाने पर ही कोई आपको चूना लगा दे फिर। इसलिए आपके साथ जरूरी टिप्स शेयर किए जा रहे हैं।
1- सबसे पहले कार में न छोड़े पर्स
सबसे बड़ी गलती जो लोग गाड़ी साफ करवाते हुए करते हैं वो यह है कि वो अपना पर्स गाड़ी में छोड़कर पूरी गाड़ी सफाई वाले के हवाले कर देते हैं। कार में अंदर जब वह वैक्यूम करता है तो आपका पर्स चोरी कर ले जाता है।
अगले दिन अगर आपको याद आता है कि आपका पर्स नहीं मिल रहा तब तक बहुत देर हो जाती है। इसलिए पर्स हमेशा अपने जेब में रखें और या फिर घर में सुरक्षित रखें। गाड़ी में पर्स छोड़ना मतलब अपनी टेंशन बढ़ाना है।
2- पानी का थर्मस पहले ही निकाल लें बाहर
गाड़ी में पानी का थर्मस रखना बहुत ही कॉमन है। कई लोग गाड़ी में अपना पर्सनल पानी का थर्मस कैरी करके चलते हैं। इस थर्मस की कीमत भी एक हजार से ऊपर होती है। कई बार जब कार वॉश करने वाले गाड़ी अंदर से साफ करते हैं तो यह पानी का थर्मस चोरी कर लेते हैं। इतने में आपकी गाड़ी साफ करने का खर्चा नहीं आता जितने रूपये का आपका नुकसान हो जाता है।
3- मोबाइल फोन और चार्जर
जिन लोगों की दो-दो मोबाइल फोन रखने की आदत होती है कि वह एक मोबाइल फोन अपना अक्सर गाड़ी में रखते हैं। यह मोबाइल फोन काफी महंगा होता है, अगर कई लोग मोबाइल फोन गाड़ी में नहीं भी रखते हैं तो मोबाइल का चार्जर, डेटा कैबल, या महंगे ईयर फोन अंदर जरूर रखते हैं।
यह चीजें सफाई वाले को आकर्षित करती हैं। महंगी होने की वजह से सफाई वाले कार साफ करने के दौरान इन्हें चोरी कर ले जाते हैं। बाद में जब आप उनसे इन चीजों के बारे में पूछते हैं तो मुकर जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।