Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढीली हो चुकी है प्रेशर कुकर की रबड़, जिससे गैस भी हो रही लीक? जानें इसे टाइट करने के 5 सिंपल ट्रिक्स

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:53 PM (IST)

    अगर आप भी प्रेशर कुकर की ढीली रबड़ से तंग आ चुके हैं और इसे बदलने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। जी हां इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (Tips To Fix Cooker Loose Rubber) लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप इस रबड़ को ठीक कर सकते हैं और गैस का फालतू खर्च भी बचा सकते हैं।

    Hero Image
    प्रेशर कुकर की ढीली रबड़ को 5 ट्रिक्स से करें ठीक (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tips To Fix Cooker Loose Rubber: प्रेशर कुकर हर भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है। यह न केवल खाना पकाने का समय बचाता है, बल्कि पोषक तत्वों को भी बरकरार रखता है। हालांकि, समय के साथ प्रेशर कुकर के कुछ पुर्जे खराब होने लगते हैं, जिसमें रबड़ की सील (गास्केट) भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रबड़ की सील ढीली होने पर प्रेशर कुकर ठीक से काम नहीं करता और भाप लीक होने लगती है। इससे न केवल खाना पकाने में दिक्कत होती है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है। अगर आपके प्रेशर कुकर की रबड़ ढीली हो गई है, तो घबराएं नहीं। यहां हम आपको 5 सिंपल ट्रिक्स (How To Fix Loose Cooker Rubber) बताएंगे, जिनकी मदद से आप प्रेशर कुकर की ढीली रबड़ को टाइट कर सकते हैं।

    प्रेशर कुकर की ढीली रबड़ को ऐसे करें टाइट

    रबड़ को गर्म पानी में भिगोएं

    रबड़ की सील समय के साथ सख्त हो जाती है, जिससे वह ढीली पड़ने लगती है। इसे फिर से लचीला बनाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें रबड़ की सील को 5-10 मिनट तक भिगोकर रखें। गर्म पानी रबड़ को नरम बना देगा, जिससे वह अपनी मूल आकार में वापस आ जाएगी। इसके बाद रबड़ को निकालकर सुखा लें और प्रेशर कुकर में लगा दें। यह तरीका खासकर तब उपयोगी होता है जब रबड़ सख्त हो गई हो।

    रबड़ को उल्टा करके लगाएं

    कई बार रबड़ की सील एक तरफ से ढीली हो जाती है, जबकि दूसरी तरफ वह सही स्थिति में होती है। ऐसे में आप रबड़ को उल्टा करके लगा सकते हैं। इसके लिए रबड़ को प्रेशर कुकर से निकालें और उसे उल्टा करके वापस फिट कर दें। इससे रबड़ का ढीला हिस्सा टाइट हो जाएगा और प्रेशर कुकर ठीक से काम करने लगेगा। यह तरीका बहुत ही सरल और प्रभावी है, खासकर तब जब रबड़ पूरी तरह से खराब नहीं हुई हो।

    यह भी पढ़ें- किचन या बाथरूम के नल से नहीं छूट रहे पानी के जिद्दी दाग, तो इन 5 तरीकों से करें मिनटों में साफ

    रबड़ को सिलिकॉन ग्रीस से चिकनाई दें

    रबड़ की सील को चिकनाई देकर भी उसे टाइट किया जा सकता है। इसके लिए आप सिलिकॉन ग्रीस का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिलिकॉन ग्रीस रबड़ को नरम बनाती है और उसकी लचक को बढ़ाती है। इसके लिए रबड़ को प्रेशर कुकर से निकालें और उस पर हल्की सी सिलिकॉन ग्रीस लगाएं। ग्रीस लगाने के बाद रबड़ को कुछ मिनट तक सूखने दें और फिर प्रेशर कुकर में वापस लगा दें। यह तरीका रबड़ को लंबे समय तक चलने योग्य बनाता है।

    रबड़ को बदलने का समय जानें

    कई बार रबड़ की सील इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि उसे टाइट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रबड़ को बदलना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है। अगर आपने कई बार रबड़ को टाइट करने की कोशिश की है, लेकिन वह ठीक से काम नहीं कर रही है, तो उसे बदल देना चाहिए। प्रेशर कुकर की रबड़ आसानी से बाजार में मिल जाती है और इसे बदलना भी बहुत आसान होता है। नई रबड़ लगाने से प्रेशर कुकर पहले की तरह ही कुशलता से काम करने लगेगा।

    रबड़ को सही तरीके से फिट करें

    कई बार रबड़ ढीली इसलिए हो जाती है क्योंकि उसे सही तरीके से फिट नहीं किया गया होता है। रबड़ को प्रेशर कुकर में लगाते समय यह सुनिश्चित करें कि वह पूरी तरह से सही जगह पर बैठ रही हो। रबड़ को ध्यान से लगाएं और यह जांचें कि वह कहीं से मुड़ तो नहीं रही है। अगर रबड़ सही तरीके से फिट हो जाएगी, तो वह ढीली नहीं होगी और प्रेशर कुकर ठीक से काम करेगा।

    यह भी पढ़ें- कबूतरों का बसेरा बन गई है आपकी बालकनी, तो इन्हें दूर भगाने के लिए आजमाएं 5 तरीके