कबूतरों का बसेरा बन गई है आपकी बालकनी, तो इन्हें दूर भगाने के लिए आजमाएं 5 तरीके
कबूतरों का हमारी बालकनी या छत पर बसेरा बनाना एक आम समस्या है। ये न केवल गंदगी फैलाते हैं बल्कि बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। इनसे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही असरदार तरीके (Ways to Keep Pigeons Away from Balcony) बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी बालकनी से कबूतरों को दूर रख सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ways to Keep Pigeons Away from Balcony: कई लोग अपनी बालकनी में कबूतरों के आने से काफी परेशान रहते हैं, खासकर फ्लैट्स में रहने वाले। बता दें, बालकनी में छोटी-से छोटी जगह पर ये पक्षी आसानी से अपना घोंसला बना लेते हैं और अंडे भी दे देते हैं।
लेकिन, इन पक्षियों को नुकसान पहुंचाना या उनका घोंसला तोड़ना सही नहीं है। ऐसे में, कबूतरों को बिना नुकसान पहुंचाए अपनी बालकनी से दूर रखने के कई तरीके हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान और कारगर उपाय (How to Get Rid of Pigeons) जो आपको कबूतरों की चहलपहल से निजात दिला सकते हैं।
काली पन्नी का जादू
काली पन्नी कबूतरों को दूर भगाने का एक बेहद कारगर तरीका है। इसके लिए आपको एक चमकीली काली पन्नी लेनी है और उसमें पुराने अखबारों को मरोड़कर भर देना है। अब इस पन्नी को बालकनी में ऊंचाई पर ऐसी जगह टांग दें जहां धूप या रोशनी सीधे पड़ती हो। काली पन्नी में पड़ने वाली चमक कबूतरों को डराती है और वे वहां आने से बचते हैं।
कैक्टस का पौधा
कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे कबूतरों को अपनी ओर आने से रोकने में काफी प्रभावी होते हैं। आप इन पौधों को बालकनी में ऐसी जगह रख सकते हैं जहां कबूतर अक्सर बैठते हैं। कांटों के डर से कबूतर वहां बैठने से बचेंगे।
यह भी पढ़ें- छोटी बालकनी को भी खूबसूरत बना देंगे ये Climbing Plants, बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती
चमकीली चीजें
कबूतर चमकीली चीजों से डरते हैं। आप पुराने सीडी, पन्नी या किसी अन्य चमकीली चीज को बालकनी में टांग सकते हैं। ये चीजें हवा में लटकते हुए चमकेंगी और कबूतरों को दूर भगाएंगी।
तेज गंध
कबूतरों को तेज गंध पसंद नहीं होती। आप सिरका, लहसुन या प्याज का रस पानी में मिलाकर बालकनी में छिड़क सकते हैं। इसकी तेज गंध से कबूतर वहां आने से बचेंगे।
नेट का इस्तेमाल
अगर आपकी बालकनी बड़ी है और कबूतरों की संख्या ज्यादा है तो आप नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट को बालकनी के चारों ओर लगाकर आप कबूतरों को पूरी तरह से अंदर आने से रोक सकते हैं।
ये तरीके भी हैं असरदार
- पानी का छिड़काव: आप दिन में दो-तीन बार अपनी बालकनी में पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इससे कबूतर आपकी बालकनी पर बैठने से बचेंगे।
- पक्षियों की आवाज: आप पक्षियों की आवाज वाली सीडी बजा सकते हैं। इससे कबूतरों को लगेगा कि आपकी बालकनी में पहले से ही अन्य पक्षी हैं और वे वहां नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर हैं ये 5 रंग-बिरंगे फूल, कई बीमारियों में करते हैं रामबाण का काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।