Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किचन या बाथरूम के नल से नहीं छूट रहे पानी के जिद्दी दाग, तो इन 5 तरीकों से करें मिनटों में साफ

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:51 PM (IST)

    हमारे घरों में नल एक ऐसी चीज हैं जो हर समय इस्तेमाल में आती हैं। बता दें पानी के लगातार संपर्क में रहने के कारण इन पर दाग लगना आम बात है। खासकर अगर पानी में खारापन हो तो इन पर सफेद और भद्दे दाग जल्दी ही जम जाते हैं। इन दागों को छुड़ाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों (DIY Tap Cleaning Tips) की मदद ले सकते हैं।

    Hero Image
    DIY Tap Cleaning Tips: किचन और बाथरूम के गंदे नल को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। DIY Tap Cleaning Tips: किचन और बाथरूम के नल हमारे घर की सुंदरता और साफ-सफाई का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन समय के साथ इन पर पानी के जिद्दी दाग जमा हो जाते हैं, जो न केवल नल की चमक को कम करते हैं, बल्कि घर के लुक को भी खराब कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दाग आमतौर पर पानी में मौजूद मिनरल्स, कैल्शियम और मैग्नीशियम के कारण बनते हैं, जिन्हें हटाना मुश्किल हो सकता है। अगर आप भी इन जिद्दी दागों (Water Stains On Taps) से परेशान हैं, तो घबराइए नहीं। आज हम आपको 5 आसान और असरदार तरीके (Kitchen And Bathroom Cleaning Hacks) बताएंगे, जिनकी मदद से आप मिनटों में नल को चमकदार और नए जैसा बना सकते हैं।

    विनेगर और बेकिंग सोडा का जादू

    विनेगर और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन किचन और बाथरूम की सफाई के लिए एक बेहतरीन नुस्खा है। विनेगर में मौजूद एसिडिक प्रॉपर्टीज दागों को ढीला करने में मदद करती हैं, जबकि बेकिंग सोडा एक नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करता है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच विनेगर मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को नल के दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर एक सॉफ्ट टूथब्रश या कपड़े से रगड़कर साफ करें। आखिर में पानी से धोकर नल को पोंछ लें। आप देखेंगे कि नल चमक उठेगा।

    नींबू और नमक का इस्तेमाल

    नींबू न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह सफाई के लिए भी बेहद उपयोगी है। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दागों को हटाने में कारगर होता है। इसके लिए एक नींबू को आधा काट लें और उसके कटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा नमक छिड़कें। अब इस नींबू को नल के दाग वाले हिस्से पर रगड़ें। नमक की स्क्रबिंग प्रॉपर्टी और नींबू का एसिड मिलकर दागों को आसानी से हटा देंगे। कुछ मिनट रगड़ने के बाद नल को पानी से धोकर साफ कर लें।

    यह भी पढ़ें- कबूतरों का बसेरा बन गई है आपकी बालकनी, तो इन्हें दूर भगाने के लिए आजमाएं 5 तरीके

    टूथपेस्ट से चमकाएं नल

    टूथपेस्ट सिर्फ दांतों की सफाई के लिए ही नहीं, बल्कि नल को चमकाने के लिए भी बहुत उपयोगी है। टूथपेस्ट में मौजूद माइल्ड एब्रासिव्स और क्लीनिंग एजेंट्स दागों को हटाने में मदद करते हैं। इसके लिए थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर नल के दाग वाले हिस्से पर लगाएं। फिर एक सॉफ्ट टूथब्रश या कपड़े से रगड़ें। कुछ मिनट बाद पानी से धोकर नल को पोंछ लें। यह तरीका खासतौर पर छोटे और हल्के दागों के लिए बहुत प्रभावी है।

    डिशवॉश सोप और गर्म पानी का यूज

    अगर नल पर जिद्दी दाग हैं और वे आसानी से नहीं हट रहे हैं, तो डिशवॉश सोप और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। डिशवॉश सोप में मौजूद ग्रीस-कटिंग फॉर्मूला दागों को ढीला करने में मदद करता है। इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा सा डिशवॉश सोप मिलाएं। अब इस घोल में एक कपड़ा भिगोकर नल के दाग वाले हिस्से पर लगाएं। कुछ मिनट बाद कपड़े से रगड़कर साफ करें। गर्म पानी और सोप का कॉम्बिनेशन दागों को आसानी से हटा देगा।

    कॉमर्शियल क्लीनर्स का इस्तेमाल

    अगर घरेलू नुस्खे काम नहीं कर रहे हैं, तो आप कॉमर्शियल क्लीनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में कई तरह के क्लीनर्स उपलब्ध हैं, जो विशेष रूप से नल और धातु की सतहों की सफाई के लिए बनाए गए हैं। इन क्लीनर्स को इस्तेमाल करने से पहले उनके निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और हाथों में ग्लव्स पहनकर ही सफाई करें। क्लीनर को नल पर लगाएं, कुछ मिनट तक छोड़ दें और फिर साफ पानी से धोकर पोंछ लें।

    नल की चमक बनाए रखने के टिप्स

    • नियमित रूप से नल को साफ करें ताकि दाग जमा न हों।
    • पानी के दागों को रोकने के लिए नल को हमेशा सूखा रखें।
    • हार्ड वॉटर की समस्या होने पर वॉटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें।
    • नल की सतह को खरोंचने से बचें, इससे उसकी चमक कम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Car Wash कराने से पहले ये 3 चीजें जरूर निकाल लें बाहर, नहीं तो सफाई वाला लगा देगा आपको चूना