Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में सजने जा रहा Miss World 2025 का ग्रैंड स्टेज, शाही अंदाज में हो रही हैं तैयारियां

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:49 PM (IST)

    भारत का तेलंगाना इस बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी संस्कृति और पर्यटन की छटा बिखेरने के लिए तैयार है। जी हां मौका है 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World 2025) का जो 7 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। इस भव्य आयोजन की मेजबानी तेलंगाना पर्यटन विभाग करेगा जिसमें दुनिया भर के 120 से ज्यादा देशों की सुंदरियां शामिल होंगी।

    Hero Image
    Miss World 2025: 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अपनी संस्कृति और पर्यटन की चमक बिखेरेगा तेलंगाना (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Miss World 2025: तेलंगाना अब दुनिया भर की नजरों में छाने को तैयार है! जी हां, 7 से 31 मई तक होने वाली 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार तेलंगाना कर रहा है और इसके जरिए राज्य की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और अतिथि-सत्कार की परंपरा को वैश्विक मंच पर पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य की पर्यटन सचिव स्मिता सबरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आयोजन को न सिर्फ भव्य, बल्कि सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और यादगार बनाया जाए। मंगलवार को एक समीक्षा बैठक में इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया गया, जहां अधिकारियों ने मेहमानों के स्वागत की रूपरेखा पर चर्चा की।

    120 देशों से आएंगी सुंदरियां

    दुनियाभर के 120 से ज्यादा देशों की सुंदरियां 6-7 मई को हैदराबाद की सरजमीं पर कदम रखेंगी, जिनके स्वागत के लिए खास तैयारी की गई है।

    उनके स्वागत में तेलंगाना की शान चारमीनार पर एक शानदार हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा। इसके बाद मेहमानों को लेकर जाया जाएगा चौमहल्ला पैलेस, जहां शाही अंदाज में वेलकम डिनर परोसा जाएगा। यह आयोजन न केवल प्रतियोगियों को तेलंगाना की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराएगा, बल्कि राज्य की पारंपरिक मेहमाननवाजी को भी दुनिया के सामने पेश करेगा।

    यह भी पढ़ें- विज्ञान का अनोखा चमत्कार! लौट आए 13 हजार साल पहले विलु्प्त हुए Dire Wolves; पढ़ें क्या है इनकी खासियत

    तैयारियां जो दिखाएंगी 'तेलंगाना ब्रांड' की शान

    पर्यटन सचिव स्मिता सभरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर व्यवस्था इतनी भव्य होनी चाहिए कि तेलंगाना पर्यटन ब्रांड की पहचान झलकती नजर आए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य की छवि को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा और पर्यटन को नया आयाम देगा।

    इस आयोजन में प्रतिभागियों के साथ-साथ लगभग 400 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, फोटोग्राफर और मीडिया कर्मी भी शामिल होंगे। इसलिए चोमहल्ला पैलेस में फोटो फ्रेंडली जोन बनाए जाएंगे ताकि प्रतिभागी और मेहमान राज्य की सुंदरता को दुनिया भर में साझा कर सकें।

    एक शाम तेलंगाना के नाम

    राज्य की संस्कृति को जीवंत रूप में पेश करने के लिए एक 20 मिनट का विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा जाएगा, जिसमें तेलंगाना की पारंपरिक नृत्य और लोक कला प्रदर्शित होंगी। साथ ही सूफी और कव्वाली संगीत की महफिल सजाई जाएगी, जो मेहमानों को यादगार अनुभव देगी।

    रात्रिभोज में खासतौर पर निजामों के व्यंजन और तेलंगाना के पारंपरिक स्वाद परोसे जाएंगे, जिससे मेहमानों को खानपान के जरिए से भी राज्य की संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा।

    अब दुनिया देखेगी असली तेलंगाना

    72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर के तेलंगाना ने खुद को दुनिया के नक्शे पर एक चमकते सितारे की तरह पेश करने की ठान ली है। ये सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक मौका है तेलंगाना की खूबसूरती, उसकी मेहमाननवाजी और उसकी अनोखी संस्कृति को पूरी दुनिया को दिखाने का।

    यह इवेंट साबित करेगा कि तेलंगाना एक मॉडर्न सोच वाला, संस्कृति से भरपूर और टूरिज्म के लिए बेस्ट जगह है। यहां के लोग जितने दिल से स्वागत करते हैं, उतना ही दिलचस्प है यहां का खानपान, संगीत और इतिहास।

    इस मौके पर तेलंगाना का नया नारा- ‘तेलंगाना, जरूर आना’ — हर कोने में गूंजेगा। ये सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि एक खुला न्योता है दुनिया भर के लोगों को कि आइए, और महसूस कीजिए उस जमीन की जादूई खूबसूरती जहां हर चीज में अपनापन और आकर्षण है।

    चाहे वो चारमीनार की रौनक हो या चोमहल्ला पैलेस की शान, तेलंगाना अब सिर्फ एक राज्य नहीं, एक ऐसा अनुभव बनने जा रहा है जिसे लोग कभी भूल नहीं पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- दुनिया के 5 Blue Zones, जहां 100 साल तक जीते हैं लोग! बीमारियों से नहीं होता दूर-दूर का नाता