Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रगड़ने के बाद भी नहीं छूट रहा सफेद शर्ट की कॉलर का मैल, तो 5 टिप्स से चुटकियों में हो जाएगा साफ

    सफेद शर्ट के कॉलर पर आसानी से मैल जमा हो जाता है जिसे साफ करने (Cleaning Hacks) में पसीने छूट जाते हैं। वॉशिंग मशीन में धोने से भी ये दाग नहीं मिटते हैं। अगर आप भी सफेद कॉलर का दाग हटाने की तमाम कोशिशें करके थक चुके हैं तो एक बार इन आसान टिप्स को आजमा कर देखें।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    छुटाए नहीं छूट रहा है सफेद कॉलर का मैल? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सफेद शर्ट देखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी लगती है, लेकिन फिर भी लोग सफेद रंग की शर्ट लेने से कतराते हैं। वजह है- इसके कॉलर पर मैल जल्दी जम जाता है और उसे साफ करना (Cleaning Hacks) बहुत मुश्किल होता है। पसीने और गंदगी के ये दाग कितना भी छुड़ा लो, पूरी तरह साफ नहीं हो पाते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसी ही परेशानी हो रही है, तो घबराए नहीं। अगर आप भी अपनी सफेद शर्ट की कॉलर को चमकदार और साफ रखना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान टिप्स (Tips to Clean White Shirt Collar) दिए गए हैं, इनसे अपनी शर्ट को साफ कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफेद शर्ट का कॉलर साफ करने के टिप्स (White Shirt Collar Cleaning Tips)

    बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल

    बेकिंग सोडा और विनेगर दाग हटाने में बहुत कारगर हैं। बस 2 चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच सफेद विनेगर को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कॉलर पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर किसी नरम ब्रश या टूथब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। इससे आपके कॉलर पर जमा जिद्दी मैल भी साफ हो जाएगा और शर्ट से आने वाली पसीने की बदबू भी साफ होगी।

    यह भी पढ़ें: मिनटों में चमक उठेंगे गंदे से गंदे White Shoes, 5 ट्रिक्स से मिलेगी ऐसी सफेदी; जैसे आज ही खरीदे हों

    डिशवॉश सोप का इस्तेमाल

    डिशवॉश सोप ग्रीस और पसीने के दाग हटाने में बहुत असरदार होता है। थोड़ा-सा डिशवॉश सोप लेकर सीधे कॉलर पर लगाएं और 5-10 मिनट तक छोड़ दें और फिर ब्रश से स्क्रब करें। इसके बाद ठंडे पानी से धोकर मशीन में डाल दें। इससे कॉलर का मैल आसानी से साफ हो जाएगा।

    नींबू और नमक का घोल

    नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो सफेद कपड़ों को चमकाने में मदद करते हैं। एक नींबू का रस निकालकर उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं और इस घोल को कॉलर पर लगाकर धूप में 30 मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू के ब्लीचिंग एजेंट्स शर्ट के कॉलर पर लगे गंदगी के दाग को साफ कर देंगे। इसके बाद शर्ट को ठंडे पानी से धो लें।

    टूथपेस्ट से सफाई

    सफेद टूथपेस्ट में माइल्ड ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो दाग हटाने में मदद करते हैं। सफेद टूथपेस्ट को कॉलर पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से शर्ट को धो लें।

    ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच लगाएं

    क्लोरीन ब्लीच शर्ट को पीला कर सकता है, इसलिए ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच का इस्तेमाल करें। एक बाल्टी गुनगुने पानी में 1 बड़ा चम्मच ऑक्सीजन ब्लीच घोलें और शर्ट को 30-40 मिनट के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद शर्ट को डिटरजेंट और पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: बैक्टीरिया का घर बन सकता है आपका Makeup Brush, 5 आसान तरीकों से करें इसकी रेगुलर सफाई