Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैक्टीरिया का घर बन सकता है आपका Makeup Brush, 5 आसान तरीकों से करें इसकी रेगुलर सफाई

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 07:27 AM (IST)

    क्या आप जानती हैं कि आपका पसंदीदा मेकअप ब्रश जो आपको हर रोज खूबसूरत बनाता है असल में बैक्टीरिया का घर भी बन सकता है? जी हां! इस्तेमाल किए गए मेकअप के रेजिड्यू धूल और डेड स्किन सेल्स आपके ब्रश के ब्रिसल्स में जमा हो जाते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप रेगुलर इसकी सफाई करें। आइए इससे जुड़े 5 टिप्स (Makeup Brush Cleaning Tips) आपको बताते हैं।

    Hero Image
    Makeup Brush को क्लीन करने के लिए अपनाएं 5 सिंपल टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Makeup Brush Cleaning Tips: हर दिन आप अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही ब्रश आपकी त्वचा के सबसे बड़े दुश्मन भी बन सकते हैं? जी हां, अगर आपके मेकअप ब्रश की सफाई ठीक से नहीं हो रही है, तो यह बैक्टीरिया, गंदगी और ऑयल का अड्डा बन सकते हैं, जो पिंपल्स, स्किन एलर्जी और इन्फेक्शन जैसी समस्याओं को जन्म देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर महिलाएं मेकअप पर तो बहुत ध्यान देती हैं, लेकिन मेकअप ब्रश की सफाई को नजरअंदाज कर देती हैं। चलिए, आज जानते हैं कि क्यों जरूरी है मेकअप ब्रश की सफाई और कैसे आप 5 आसान तरीकों (How To Clean Makeup Brushes) से इसे घर बैठे ही कर सकती हैं।

    क्यों जरूरी है मेकअप ब्रश की सफाई?

    • हेल्दी स्किन के लिए: गंदे ब्रश से चेहरे पर बैक्टीरिया फैल सकते हैं, जिससे पिंपल्स और रैशेज की समस्या होती है।
    • मेकअप का सही फिनिश: साफ ब्रश से मेकअप ज्यादा स्मूद और प्रोफेशनल लगता है।
    • ब्रश की लाइफ बढ़ती है: नियमित सफाई से ब्रश लंबे समय तक चलते हैं।
    • सेंसिटिव स्किन के लिए जरूरी: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो गंदे ब्रश से एलर्जी और जलन हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- आपको समय से पहले बूढ़ा बना रही हैं रोजमर्रा की 5 गलतियां, अभी नहीं संभले; तो बाद में पड़ेगा पछताना

    ऐसे करें मेकअप ब्रश की रेगुलर सफाई

    बेबी शैम्पू से करें क्लीन

    थोड़ा सा बेबी शैम्पू लें और गुनगुने पानी में घोल लें। अपने ब्रश को इसमें डुबोकर हल्के हाथों से साफ करें। फिर साफ पानी से धो लें और तौलिये पर सुखा लें।

    वाइट विनेगर और पानी का घोल

    एक कटोरी में वाइट विनेगर और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। ब्रश को इसमें 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें, फिर धो लें। यह तरीका ब्रश को डीप क्लीन करता है।

    ब्रश क्लीनिंग स्प्रे

    मार्केट में कई तरह के मेकअप ब्रश क्लीनिंग स्प्रे आते हैं। इन्हें ब्रश पर छिड़कें, हल्के से टिश्यू पेपर या कपड़े पर रगड़ें और ब्रश साफ हो जाएगा।

    हैंड सोप और ऑलिव ऑयल

    थोड़ा सा हैंड सोप लें और उसमें कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाएं। यह ब्रश से मेकअप को भी हटाएगा और उसे मुलायम भी बनाएगा।

    DIY ब्रश क्लीनिंग पैड का इस्तेमाल

    अगर आपके पास ब्रश क्लीनर पैड नहीं है, तो घर में कोई भी रबर मैट या स्ट्रक्चर्ड सतह वाला बर्तन लें। इस पर ब्रश को गोल-गोल घुमाते हुए साफ करें।

    ब्रश सुखाने का सही तरीका

    ब्रश धोने के बाद उन्हें हमेशा उल्टा यानी ब्रिस्टल्स नीचे करके सुखाएं। इससे पानी ब्रश के अंदर नहीं जाएगा और ब्रश जल्दी खराब नहीं होगा। चाहें तो तौलिये के ऊपर हल्के से टेढ़ा करके रख दें।

    हर कितने दिन में करें सफाई?

    • फाउंडेशन/कंसीलर ब्रश: हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें।
    • पाउडर/ब्लश ब्रश: हर 10-15 दिन में सफाई जरूरी है।
    • आईशैडो ब्रश: हफ्ते में एक बार काफी है, खासकर अगर आप डेली आई मेकअप करती हैं।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में अब पसीने की बदबू नहीं करेगी शर्मिंदा! दिनभर तरोताजा रहने के लिए अपनाएं 5 घरेलू तरीके