शनि आ रहा है पृथ्वी के सबसे करीब, बिना दूरबीन के भी देख सकेंगे; यहां पढ़ें कब और कैसे
अगर आप एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी रखते हैं तो आज आसमान में कुछ ऐसा खास होने वाला है जिसे आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। दरअसल आज से सैटर्न ऑपोजिशन (Saturn Opposition) शुरू हो रहा है यानी धरती सूरज और शनि ग्रह के बीच आने वाली है। इसके कारण यह प्लैनेट धरती से काफी बड़ा और चमकता हुआ नजर आएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रात को खूबसूरत टिमटिमाते तारों को देखना कितना अच्छा लगता है न? लेकिन अगर हम कहें कि आज रात आप तारों के अलावा एक और खास चीज आसमान में देख सकते हैं, तो?
दरअसल, आज यानी 21 सितंबर की रात बेहद खास होने वाली है, खासकर उन लोगों के लिए जो एस्ट्रोनॉमी में रुची रखते हैं। आज रात को सैटर्न यानी शनि ग्रह अपनी पूरी चमक के साथ रात को दिखाई देगा (Saturn Visible at Night)।
यह इसलिए भी बेहद खास है, क्योंकि आज शनि ऑपोजिशन की स्थिति में होगा। इसके कारण यह पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा और काफी चमकीला और बड़ा दिखाई देगा। आइए इस बारे में और जानते हैं और समझते हैं कि ऑपोजिशन होता क्या है।
क्या होता है ऑपोजिशन?
ग्रहों का ऑपोजिशन तब होता है जब कोई बाहरी ग्रह (पृथ्वी के बाद वाले ग्रह जैसे मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण) सूरज के ठीक सामने वाली दिशा में होता है और पृथ्वी उनके बीच में होती है। इस स्थिति में ग्रह सूर्यास्त के समय पूरब से निकलता हुआ दिखाई देता है और सूर्योदय के समय पश्चिम में अस्त होता है। इसका मतलब यह है कि यह पूरी रात आकाश में देखा जा सकता है।
ऑपोजिशन के समय ग्रह सबसे नजदीक होने के कारण ज्यादा चमकदार और बड़ा दिखाई देता है। यही कारण है कि किसी भी आउटर प्लैनेट को बिना दूरबीन के देखने के लिए इस मौके को सबसे बेहतरीन समय माना जाता है।
क्यों है यह खास?
शनि को उसकी रिंग्स की वजह से जाना जाता है। हालांकि, 2025 में ये रिंग्स बगल से दिखने की वजह से पतले नजर आएंगे, लेकिन फिर भी छोटी दूरबीन से इन्हें देखने का अनुभव रोमांचक रहेगा। हो सकता है कि आप इस दौरान सैटर्न के मून भी देख सकते हैं, जो उसके सामने से गुजरेंगे।
शनि इस समय मीन नक्षत्रमंडल में है और इसकी चमक +0.6 मैग्नीट्यूड तक पहुंच जाएगी। इसका मतलब है कि यह रात के आसमान में सबसे चमकीली चीज बनकर दिखाई देगा।
कब और कैसे देखें?
- शनि सूर्यास्त के समय पूर्व दिशा से निकलता हुई दिखाई देगा और पूरी रात आसमान में चमकेगा।
- यह आधी रात के करीब सबसे ऊंचाई पर होगा, जब इसे देखने का सबसे अच्छा मौका मिलेगा।
- नंगी आंखों से यह एक चमकता हुआ "तारा" लगेगा, लेकिन जिसकी रोशनी स्थिर होगी यानी सितारों की तरह टिमटिमाएगी नहीं।
- छोटी दूरबीन या अच्छे बाइनाक्युलर से इसकी रिंग्स और मून भी देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025: इस वीकेंड लगने वाला है खास सूर्य ग्रहण, नोट कर लें इसका समय और क्यों है ये खास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।