Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान भी ले सकता है Geyser अगर पता न हो इस्तेमाल का सही तरीका, अनहोनी से बचने के लिए अपनाएं ये Safety Tips

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 05:10 PM (IST)

    सर्दियों में लोग खुद को गर्म रखने और ठंड से बचने के लिए गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं। विंटर सीजन आते ही geyser कई लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन जाता है। हालांकि इसका सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो यह जानलेवा तक साबित हो सकता है। ऐसे में ये सेफ्टी टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

    Hero Image
    गीजर इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आते ही लोग सबसे पहले खुद को गर्म रखने के उपाय अपनाते हैं। इस मौसम में खानपान से लेकर पहनावे तक सबकुछ बदल जाता है। सर्दियों में अक्सर नहाना किसी सजा से कम नहीं लगता और इसलिए इसे आसान बनाने के लिए लोग ठंड में गर्म पानी से नहाते हैं। गर्म पानी से नहाने के लिए इन दिनों गीजर का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है। यही वजह है कि सर्दियां आते ही वॉटर हीटर हमारे लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीजर भले ही हमारे काम को आसान बनाने में मदद करता है, लेकिन इसके इस्तेमाल में लापरवाही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि इसे इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए। ओवरहीटिंग, बिजली की खराबी और यहां तक ​​कि प्रेशर बनने के कारण गीजर टाइम बॉम्ब में बदल सकता है। ऐसे में गीजर इस्तेमाल करते समय कुछ सेफ्टी टिप्स फॉलो करना जरूरी है। आइए जानते है गीजर के लिए कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स-

    यह भी पढ़ें- Christmas पर लगाए जाने वाले ये प्‍लांट्स Pets की ले सकते हैं जान, सोच-समझकर करें घर की सजावट

    प्रोफेशनल की मदद से गीजर करें इंस्टॉल

    अपना गीजर लगाने या इंस्टॉल करने के लिए हमेशा एक सर्टिफाइड टेक्नीशियन की मदद लें। क्योंकि गलत तरीके से इसे लगाने से गैस लीक या बिजी संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जो जानलेवा तक साबित हो सकती है।

    सुरक्षित और सही जगह पर लगाए गीजर

    घर में गीजर लगवाने के लिए हमेशा सुरक्षित जगह का चुनाव करें। अचानक किसी डैमेज या पानी के छींटों से बचने के लिए गीजर को अच्छी और खुली हवादार जगह पर लगाएं। साथ ही इसकी ऊंचाई भी सुरक्षित रखें।

    सही तापमान का इस्तेमाल करें

    अपने गीजर को ज्यादा गरम होने से बचाने और बिजली की खपत कम करने के लिए थर्मोस्टेट को 50°C और 60°C के बीच रखें। गीजर का ज्यादा तापमान भीषण दुर्घटनाओं की वजह बन सकता है।

    बिजली संबंधी सुरक्षा का ध्यान रखें

    ध्यान रखें कि गीजर का इस्तेमाल करते समय बिजली संबंधी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। शॉर्ट सर्किट या बिजली के झटके से बचने के लिए सही अर्थिंग वाले पावर आउटलेट का इस्तेमाल करें।

    दिनभर गीजर ऑन न रखें

    सिर्फ इस्तेमाल करते समय ही गीजर को ऑन रखें। दिनभर इसे ऑन रखें। इसलिए ज्यादा गरम होने या बिजली की समस्या से बचने के लिए जब जरूरत न हो तो गीजर बंद कर दें।

    प्रेशर लेवल की निगरानी करें

    गीजर से जुड़ी किसी भी तरह घटनाओं से बचने की इसके प्रेशर लेवल की जांच करें। सुनिश्चित करें कि वॉल्व एक्सट्रा दबाव छोड़ने और डैमेज या विस्फोट को रोकने के लिए ठीक से काम कर रहा हो।

    यह भी पढ़ें- ये संकेत बताते हैं आपको दफ्तर में म‍िलने वाला है Promotion, कुछ गलति‍यों से बि‍गड़ सकती है बात