Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये संकेत बताते हैं आपको दफ्तर में म‍िलने वाला है Promotion, कुछ गलति‍यों से बि‍गड़ सकती है बात

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 10:44 AM (IST)

    कंपनी में हर कोई प्रमोशन (Promotion Signs At Work) के इंतजार में रहता है। लेकिन इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही सही समय पर खुद को साबित करना भी बेहद जरूरी होता है। हमने आपको कुछ संकेतों के बारे में बताया है आप उन्हें पहचान कर अपने काम को और बेहतर कर सकते हैं ताक‍ि आपकाे प्रमोशन मि‍ल जाए।

    Hero Image
    Promotion Signs At Work ऑफ‍िस में प्रमोशन मि‍लने पर ये संकेत आते हैं नजर। (Image credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अपनी लाइफ में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है। आज के समय में ज्यादातर लोग वर्किंग हैं। हम अध‍िकांश समय ऑफि‍स में ही ब‍िताते हैं। ऐसे में हमें उम्‍मीद होती है क‍ि हमें प्रमाेशन जरूर म‍िले। दरअसल प्रमाेशन पाने के ल‍िए आप में कई खूब‍ियों को देखा जाता है। आपका व्‍यवहार, काम, आना जाने का समय सब कुछ नोट क‍िया जाता है। हालांक‍ि ऑफ‍िस में प्रमाेशन (Promotion Signs At Work) आपको जल्‍दी नहीं मि‍लता है। इसके ल‍िए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमोशन म‍िलने से पहले कुछ संकेत जरूर म‍िलते हैं ज‍िससे पहचाना जा सकता है क‍ि आप पर ज‍िम्‍मेदार‍ियां और बढ़ सकती हैं। मतलब आप प्रमोट (Career Growth Tips) होने वाले हैं। हम आपको उन संकेतों के बारे में व‍िस्‍तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

    आपकी राय लेते हैं सीनि‍यर्स

    जब भी आपके सीन‍ियर्स या बॉस आपकी सलाह‍ लें तो समझ जाइए क‍ि आपको प्रमोशन मि‍लने वाला है। ऐसा होने पर ऑफि‍स में आपकी राय और विचारों को महत्व दिया जाने लगता है। ये अच्‍छा संकेत माना जाता है।

    बढ़ जाता है काम

    अगर ऑफि‍स में आपके काम का दायरा बढ़ा द‍िया जाए या जरूरी काम आपको द‍िया जाने लगे तो ये प्रमोशन म‍िलने का संकेत हो सकता है। ये द‍िखाता है क‍ि आपके बॉस आप पर भरोसा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन' जॉब के पहले दिन इन टिप्‍स को करें फॉलाे, कभी नहीं खराब होगी इमेज

    हर तरफ मि‍लती है तारीफ

    अगर आपके सीन‍ियर्स आपके काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो यह आपके काम को पहचान मिलने का सबूत है। आपके काम को देखा जा रहा है। यही वजह है क‍ि आपको नई ज‍िम्‍मेदार‍ियां सौंपने की योजना बनाई जा रही है।

    अगल काम सौंपने लगती है कंपनी

    अगर कंपनी आपको ऑफ‍िस के अलावा कहीं बाहर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में भेज रही है तो ये भी अच्‍छे संकेत हो सकते हैं। अगर कंपनी आपके काम से खुश है, आपके स्किल्स को निखारने पर काम कर रही है तो इससे आपको प्रमोशन म‍िलना तो तय है।

    आपके काम काे मि‍ल रही प्राथमिकता

    जब आपका काम सीधे कंपनी की ग्रोथ और मुनाफे से जुड़ा हो तो यह प्रमोशन म‍िलने का सबसे बड़ा संकेत हो सकता है। अगर ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है कि कंपनी आपकी क्षमता को पहचान रही है।

    सैलरी को लेकर चर्चा

    अगर आपको अप्रेजल मीटिंग्स में बुलाया जा रहा है या सैलरी को लेकर बातचीत हो रही है तो यह प्रमोशन का शुरुआती संकेत हो सकता है। आप इन संकेताें को पहचान कर अपने काम काे और बेहतर कर सकते हैं।

    ऑफि‍स में प्रमोशन चाह‍िए तो न करें ये गलत‍ियां

    • पीठ पीछे न करें कि‍सी की बुराई
    • बॉस के आगे-पीछे घूमने से बचें
    • ऑफिस पॉलिटिक्‍स से बनाएं दूरी
    • जॉब के प्रति बुरी भावना न रखें
    • दूसरों से तुलना न करें

    यह भी पढ़ें: काम में देर करने की आदत, बन सकती है प्रमोशन न मिलने की वजह, रिसर्च में हुआ खुलासा