Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rose Plant Care Tips: गुलाब के पौधे पर आने बंद हो गए हैं फूल, तो 5 टिप्स से कलियों से भर जाएगा पौधा

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 04:06 PM (IST)

    गुलाब का पौधा लगभग हर कोई अपने गार्डन या बालकनी में लगाना चाहता है। हालांकि इस पौधे को सही देखभाल (Rose Plant Care Tips) की जरूरत होती है। अगर ऐसा न किया जाए तो पौधे पर गुलाब आने बंद हो जाते हैं और पौधा सूख भी सकता है। अगर आपके गुलाब के पौधे पर फूल आने बंद हो गए हैं तो आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं।

    Hero Image
    Rose Plant Care Tips: इन टिप्स से फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुलाब किसे नहीं पसंद आता। इसकी खूबसूरती और खुशबू किसी का भी मन मोह लेती है। इसलिए लोग अपनी बालकनी में गुलाब का पौधा लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, इसके परेशानी यह है कि सही देखभाल (Rose Plant Care Tips) न मिलने पर इसमें फूल आने बंद हो जाते हैं। कई बार पौधा हरा-भरा ही रहता है, लेकिन इसमें फूल नहीं आते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है कि गुलाब के पौधे पर फूल आने बंद हो चुके हैं, तो हो सकता है कि आप कुछ बातों (How To Make Roses Bloom) का ध्यान नहीं रख रहे हैं। आइए जानें गुलाब के पौधे में फूल उगाने के लिए 5 असरदार टिप्स (Blooming Rose Plant Tips)।

    सही मिट्टी चुनें

    गुलाब के पौधे के लिए सही मिट्टी चुनना बहुत जरूरी है। यह पौधा उपजाऊ, दोमट मिट्टी में अच्छी तरह विकसित होता है। मिट्टी में ऑर्गेनिक खाद (जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट) मिलाने से पौधे को पोषण मिलता है। साथ ही, जल निकासी का भी ध्यान रखें, क्योंकि गुलाब की जड़ें ज्यादा पानी में सड़ सकती हैं। अगर गमले में पौधा लगा रहे हैं, तो उसमें जल निकास के लिए छेद जरूर होने चाहिए।

    यह भी पढ़ें: गुलाब के पौधे के लिए ऐसे बनाएं नेचुरल खाद, नई कलियों से लद जाएंगी डालियां

    सही धूप मिलना जरूरी है

    गुलाब के पौधे को हर दिन कम से कम 6-8 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है। अगर पौधे को सही धूप नहीं मिलती, तो फूल कम आते हैं या पौधा कमजोर हो सकता है। इसलिए, गुलाब को ऐसी जगह लगाएं जहां सुबह की धूप अच्छी तरह मिल सके।

    नियमित रूप से पानी दें

    गुलाब के पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा गीली न हो। गर्मियों में पौधे को रोजाना पानी दें, जबकि सर्दियों में मिट्टी की नमी के अनुसार पानी देना चाहिए। पानी देते समय पत्तियों को गीला करने से बचें, क्योंकि इससे फंगस की समस्या हो सकती है।

    नियमित कटाई-छंटाई (प्रूनिंग) करें

    गुलाब के पौधे को स्वस्थ रखने और ज्यादा फूल पाने के लिए नियमित रूप से प्रूनिंग करनी चाहिए। मुरझाए हुए फूलों और सूखी टहनियों को काटकर अलग कर दें, ताकि पौधा नए फूलों के लिए पोषण स्टोर कर सके। सर्दियां खत्म होने के बाद या वसंत ऋतु की शुरुआत में पौधे की अच्छी तरह छंटाई करें, जिससे नई शाखाएं निकलेंगी और फूलों की संख्या बढ़ेगी।

    सही खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल करें

    गुलाब के पौधे को पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इसलिए महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद (जैसे नीम की खली, केले के छिलके की खाद) या केमिकल खाद (NPK) देना फायदेमंद होता है। साथ ही, कीटों और बीमारियों से बचाव के लिए नीम का तेल या अन्य प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें। अगर पत्तियों पर काले धब्बे या पाउडर जैसा फंगस दिखे, तो तुरंत इसका इलाज करें।

    यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ने लगेगा अपराजिता का पौधा, फूल भी आएंगे भर-भरकर; फरवरी के महीने में ऐसे रखें इनका ध्यान