Rose Plant Care Tips: गुलाब के पौधे के लिए ऐसे बनाएं नेचुरल खाद, नई कलियों से लद जाएंगी डालियां
गुलाब के पौधे पर पत्तियां तो हरी भरी हैं लेकिन फूल नहीं आ रहे? अगर हां तो हो सकता है पौधे में पोषण की कमी हो गई हो। सही पोषण और देखभाल न मिलने की वजह से गुलाब का पौधा फूल देना बंद कर देता है। इसके लिए हम नेचुरल खाद (Rose Plant Fertilizer) बनाने के कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे गुलाब का पौधा फूलों से भर जाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुलाब का पौधा न केवल सुंदर होता है, बल्कि इसकी खुशबू और रंग हमारे बगीचे को काफी आकर्षक बनाते हैं। गुलाब के पौधे को स्वस्थ और फूलदार बनाए रखने (Boosting Rose Blooms) के लिए सही देखभाल (Rose Plant Care Tips) और पोषण की जरूरत होती है।
पोषण और देखभाल में कमी होने के कारण कई बार पौधा तो हरा-भरा दिखता है, लेकिन उसमें फूल आने बंद हो जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए पौधे को सही खाद देना जरूरी है। उस पर भी केमिकल खाद के बजाय नेचुरल खाद (Rose Plant Fertilizer) का इस्तेमाल करना न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि यह पौधे की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कि गुलाब के पौधे के लिए घर पर ही कैसे नेचुरल खाद (Natural Fertilizer For Rose) बना सकते हैं।
(Picture Courtesy: Freepik)
वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद)
वर्मीकम्पोस्ट एक बेहतरीन नेचुरल खाद है, जो केंचुओं के जरिए ऑर्गेनिक कचरे को डिकंपोस्ट करके बनाई जाती है। इसमें पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है, जो गुलाब के पौधे के विकास के लिए जरूरी होते हैं। वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए केंचुओं को फलों और सब्जियों के छिलके, सूखे पत्ते, और अन्य ऑर्गेनिक कचरे के साथ मिलाकर एक गड्ढे या कंटेनर में रखें। कुछ हफ्तों में यह खाद तैयार हो जाएगी। इसे गुलाब के पौधे की जड़ों के आसपास डालें।
गोबर की खाद
गोबर की खाद एक पारंपरिक नेचुरल खाद है। इसे बनाने के लिए गोबर को हवादार जगह पर सूखने दें और फिर इसे पानी के साथ मिलाकर गुलाब के पौधे की जड़ों के पास डालें। गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे के विकास और नई कलियां उगने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: गुलाब के पौधे में नहीं आ रही कलियां, तो इन 5 टिप्स की मदद से फूलों से लद जाएंगी डालियां
केले के छिलके की खाद
केले के छिलके में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो गुलाब के पौधे के लिए फायदेमंद होता है। केले के छिलके को सुखाकर पीस लें और इसे मिट्टी में मिला दें। यह खाद पौधे को मजबूत बनाने और फूलों को खिलने में मदद करती है।
अंडे के छिलके की खाद
अंडे के छिलके में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है। अंडे के छिलके को धोकर सुखा लें और फिर इसे पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को गुलाब के पौधे की मिट्टी में मिलाएं। यह खाद पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करती है।
नीम केक खाद
नीम केक खाद एक नेचुरल कीटनाशक और खाद दोनों का काम करती है। इसे बनाने के लिए नीम के बीजों को पीसकर पाउडर बना लें और इसे मिट्टी में मिलाएं। यह खाद न केवल पौधे को पोषण देती है, बल्कि कीटों से भी बचाती है।
चायपत्ती की खाद
चायपत्ती में नाइट्रोजन और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे के विकास के लिए फायदेमंद होते हैं। इस्तेमाल की गई चायपत्ती को इकट्ठा करें और इसे गुलाब के पौधे की मिट्टी में मिलाएं। यह खाद मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाती है।
हरी खाद
हरी खाद बनाने के लिए हरे पत्तों, घास और अन्य हरे छिलकों आदि को मिट्टी में दबा दें। यह खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और पौधे को जरूरी पोषक तत्व देती है।
यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ने लगेगा अपराजिता का पौधा, फूल भी आएंगे भर-भरकर; फरवरी के महीने में ऐसे रखें इनका ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।