Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में रखे कच्चे चावल में लग जाता है कीड़ा, अनाज होता है बर्बाद- बस अपनाएं ये 3 तरीके

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 03:55 PM (IST)

    तेज पत्ता और लौंग को चावल में मिलाने से कीड़े नहीं लगते हैं। तेज पत्ता और लौंग की गंध से कीड़े दूर रहते हैं और चावल सेफ रहता है। आप तेज पत्ता के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे चावल के कंटेनर में डाल सकते हैं। लौंग और तेज पत्ता की सुगंध से चावल में कीड़ा नहीं लगता है। इससे चावल कई दिन तक सुरक्षित रहता है।

    Hero Image
    चावल को धूप में अच्छे से सुखाना चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घर में रखे कच्चे चावल में कीड़ा लगना एक आम बात हो गई है। मौसम की नमी और चावल में धूप नहीं लगाने के कारण चावल में कीड़ा लग जाता है। दिक्कत तब आती है कि जब आप चावल को पकाने जाते हैं तो कीड़ा देखकर कई बार मन विचलित हो जाता है। ऐसे में जरूरी यह है कि आप कच्चे चावल को कीड़ा लगाने से बचाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप कच्चे चावल को कीड़ा लगाने से बचाना चाहते हैं तो जाहिर है कि आपको कुछ नुस्खे अपनाने होंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप चावल को कीड़ा लगाने से बचा सकते हैं। कच्चे चावल में कीड़े लगना एक आम समस्या है, जिससे अनाज बर्बाद हो सकता है। यहां हम आपको तीन तरीके बता रहे हैं जिनका उपयोग करके आप कच्चे चावल में कीड़े लगने से रोक सकते है। 

    यह भी पढ़ें : सीने का दर्द कभी न करें इग्नोर, Heart Attack का हो सकता है साइन- मिलने लगते हैं ये Indications

    1. नमक और हल्दी का उपयोग: एक बड़े चम्मच नमक और एक छोटे चम्मच हल्दी को एक साथ मिलाकर चावल में मिलाएं। नमक और हल्दी के मिश्रण से कीड़े मर जाते हैं और चावल सुरक्षित रहता है। आप जिस कंटेनर में चावल रखते हैं उस कंटेनर में उसमें नमक और छोटे चम्मच में हल्दी मिला सकते हैं। इससे आपका चावल कई दिन तक कीड़ों से सुरक्षित रहेगा।  

    2. तेज पत्ता और लौंग डालें : तेज पत्ता और लौंग को चावल में मिलाने से कीड़े नहीं लगते हैं। तेज पत्ता और लौंग की गंध से कीड़े दूर रहते हैं और चावल सेफ रहता है। आप तेज पत्ता के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे चावल के कंटेनर में डाल सकते हैं। लौंग और तेज पत्ता की सुगंध से चावल में कीड़ा नहीं लगता है। इससे चावल कई दिन तक सुरक्षित रहता है। 

    3. धूप में सुखाना और एयरटाइट कंटेनर में रखना: चावल को धूप में सुखाने से कीड़े नहीं लगते हैं। इसके बाद, चावल को एयरटाइट कंटेनर में रखें ताकि हवा और नमी को अंदर आने से रोका जा सके। चावल को धोकर आप उसे छत पर धूप में सुखा सकते हैं। चावल को धोने से उसकी गंदगी दूर हो जाती है। धूप में सुखाने चावल की नमी भी दूर हो जाती है, जिससे उसमें कीड़ा नहीं लगता है। 

    यह भी पढ़ें : फरवरी महीने में उत्तराखंड की ये 4 जगह घूमने के लिए हैं बेस्ट, भूल जाएंगे मसूरी और नैनीताल