Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी महीने में उत्तराखंड की ये 4 जगह घूमने के लिए हैं बेस्ट, भूल जाएंगे मसूरी और नैनीताल

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:06 PM (IST)

    उत्तराखंड के 13 जिलों में चंपावत भी एक जिला है। भागती दौड़ती जिंदगी से निकलकर अगर आप पहाड़ों की वादियों में कुछ दिन तक रिलेक्स करना चाहते हैं तो चंपावत आपके लिए बेस्ट विकल्प है। आप दिल्ली से 7 से 9 घंटे की ड्राइव करके चंपावत पहुंच सकते हैं। यहां आपको लोहाघाट झील चाय के बगान और सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे।

    Hero Image
    उत्तराखंड जाने के लिए आप 3 से 4 दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नइ दिल्ली। Place to visit in Uttarakhand जनवरी का मौसम खत्म होने को है।जनवरी के अंत में मौसम ने काफी हद तक करवट बदल ली है। अब घना कोहरा और शीतलहर से काफी हद तक निजात मिल गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के पहले हफ्ते से मौसम साफ रहेगा, यानि यह उम्मीद की जा सकती है कि फरवरी के मौसम में चटक धूप निकलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप फरवरी में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए उत्तराखंड एक बेटर ऑप्शन है। लेकिन कई बार लोग उत्तराखंड केवल नैनीताल और मसूरी घूमने के लिए ही जाते हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की 4 जगहें बता रहे हैं जहां फरवरी में आपको मौसम अच्छा मिलेगा। इसके साथ ही आप पहाड़ों की वादियों में खुद को कई दिन तक रिलेक्स कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें : International Trip कर रहे हैं प्लान तो बैग में भूलकर न रखें ये 5 चीजें, कस्टम वाले भेज देंगे जेल

    फरवरी में उत्तराखंड की यात्रा करने के लिए 4 सबसे अच्छी जगह

    1- ऋषिकेश : यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत मंदिरों और रोमांचक साहसिक खेलों के लिए जाना जाता है। यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिप-लाइनिंग, ट्रेकिंग, विशाल झूले और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं। ऋषिकेश में पवित्र गंगा नदी भी है, जहां आप नौका विहार और पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। फरवरी महीने में यह जगह आपके एडवेंचर के लिए बेस्ट है। 

    2- चंपावत : अगर आप पहाड़ों की वादियों में कुछ दिन तक रिलेक्स करना चाहते हैं तो चंपावत आपके लिए बेस्ट विकल्प है। आप दिल्ली से 7 से 9 घंटे की ड्राइव करके चंपावत पहुंच सकते हैं। यहां आपको लोहाघाट झील, चाय के बगान और सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे। अगर आप 5 दिन चंपावत स्टे करेंगे तो शायद ही आपका मन वापस आने को करे। 

    3- रानीखेत : रानीखेत को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। आप वाया अल्मोड़ा जाकर भी रानीखेत जा सकते हैं। यहां आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़े तो देखने को मिलेंगे और खूबसूरत नजारे भी आपका मन मोह लेंगे। रानीखेत की हरियाली और यहां की साफ सफाई आपका मन मोह लेगी। 

    4- उत्तरकाशी: यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यहां आप उत्तरकाशी मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, कुतेटी देवी मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकते हैं। उत्तरकाशी में आप हर की दून घाटी और मनुस्यारी जैसे स्थलों का भी दर्शन कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : चार हफ्ते गर्म पानी में डालकर पी लीजिए इलायची बीज का पानी, तेजी से होगा Weight Loss