Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीने का दर्द कभी न करें इग्नोर, Heart Attack का हो सकता है साइन- मिलने लगते हैं ये Indications

    जब बात दिल (Heart Attack) से जुड़ी हो तो लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। क्योंकि कई बार थोड़ी भी लापरवाही आपकी मुसीबत बढ़ा सकती है। क्योंकि ठंड के मौसम में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं और हृदय पर दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में कई बार आपका दिल ब्ल्ड पंप पूरी ताकत के साथ नहीं कर पाता है। जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 27 Jan 2025 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    रोजाना टहलने की आदत बनाएं इससे दिल स्वस्थ रहता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Heart Attack Indications सर्दियों में सीने के दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह हृदय रोग का संकेत हो सकता है। कई लोगों को सर्दियों में सीने का दर्द होने लगता है। लेकिन उसे वह नजर अंदाज करने लगते हैं। इसलिए जब भी आपको सर्दियों में सीने का दर्द होने लगे तो तुरंत आपको डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेकर एक जरूरी चेकअप कराना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार दर्द को नजरअंदाज करना आपके लिए खतरे से खाली नहीं हो सकता। आज हम आपको सर्दियों में सीने के दर्द और हार्ट अटैक से जुड़े कुछ साइन के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप वक्त रहते ऐसी सिचुएशन में खुद के लिए चिंता कर सकें और डॉक्टर से जरूरी सलाह ले सकें।  

    यह भी पढ़ें : International Trip कर रहे हैं प्लान तो बैग में भूलकर न रखें ये 5 चीजें, कस्टम वाले भेज देंगे जेल

    क्यों नजरअंदाज नहीं करना चाहिए सीने का दर्द 

    1. दिल की बीमारी का खतरा: सर्दियों में हृदय रोग (Heart Problem) का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि ठंड के मौसम में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं और हृदय पर दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में कई बार आपका दिल ब्ल्ड पंप पूरी ताकत के साथ नहीं कर पाता है। दिल की बीमारी के खतरे को देखते हुए सीने के दर्द को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह आपकी सेहत पर प्रभाव डाल सकता है। 

    2. हार्ट अटैक का खतरा: सीने के दर्द को नजरअंदाज करने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि यह हृदय रोग का एक गंभीर संकेत हो सकता है। कई बार हार्ट अटैक से पहले आपको कई दिन पहले ही सीने का दर्द होना शुरू हो जाता है। कई बार आपको तेजी से पसीना आता है। ऐसे में अगर आपको सीने के बाईं तरफ दर्द हो रहा है तो आपको यह समझना चाहिए कि आपको डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेना अब बहुत जरूरी है। 

    3. अन्य स्वास्थ्य समस्याएं: सीने के दर्द को नजरअंदाज करने से अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं, जैसे कि फेफड़ों की समस्याएं, मांसपेशियों की समस्याएं आदि। यदि आपको सीने के दर्द के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह का पालन करें।

    सीने के दर्द के लक्षणों में शामिल हैं:

    - सीने में दर्द या दबाव

    - बाएं हाथ में दर्द या झनझनाहट

    - गर्दन, जबड़े या पीठ में दर्द

    - सांस लेने में कठिनाई

    - चक्कर आना या बेहोशी

    यह भी पढ़ें : सोने से पहले चेहरे पर लगाएं विटामिन-ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल, त्वचा की 6 समस्याएं हो जाएंगी छूमंतर!