Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीमून से लौटने के बाद नहीं कर रहा ऑफिस जाने का मन, तो इन टिप्स से दें Post Vacation Blues को मात

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 03:56 PM (IST)

    हनीमून से लौटने के बाद या कहीं से घूमकर आने के बाद वापस काम पर लौटने का मन बनाना काफी मुश्किल होता है। इसे ही पोस्ट वेकेशन ब्लूज (Post Vacation Blues) कहा जाता है। इसलिए हम यहां बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है और कुछ ऐसे टिप्स (Post Vacation Blues Tips) भी जिनसे आप पोस्ट वेकेशन ब्लूज से बाहर निकल सकते हैं।

    Hero Image
    इन टिप्स से करें Post Vacation Blues को दूर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Post Vacation Blues Tips: आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। शादी के बाद नए कपल्स हनीमून पर जाते हैं, घूमते-फिरते हैं और एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक लम्हे बिताते हैं। ऐसे में हनीमून से आने के बाद भी, कई बार मन उसी जगह पर लगा रहता है और ऐसा भी क्यों न। आखिर जो मजा, उत्साह और आराम छुट्टियों में होता है, वह रोजमर्रा के जीवन में कहा मिल पाता है। इसलिए बार-बार इच्छा होती है कि अपनी इस रोजमर्रा की जिंदगी को छोड़कर दोबारा कहीं घूमने निकल जाएं। इसे ही पोस्ट वेकेशन ब्लूज कहा जाता है। इसमें मन वेकेशन पर ही लगा रहता है और दोबारा काम पर लौटने का मन ही नहीं करता है (work motivation after vacation), लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप पोस्ट वेकेशन ब्लूज से बाहर निकल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों होते हैं पोस्ट वेकेशन ब्लूज?

    • रूटीन में वापसी- छुट्टियों के दौरान हम एक नए माहौल और रूटीन में होते हैं। वापस आने पर पुरानी जिंदगी थका देने वाली लग सकती है।
    • उत्साह का खत्म होना- छुट्टियों के दौरान हम नए अनुभव करते हैं और उत्साहित रहते हैं। वापस आने पर यह उत्साह कम हो जाता है।
    • जीवन शैली में बदलाव- छुट्टियों में हम आराम करते हैं, देर से सोते हैं और स्वादिष्ट खाना खाते हैं। वापस आकर ये सब बदल जाता है।
    • काम का बोझ- छुट्टियों के बाद अक्सर काम का बोझ बढ़ जाता है, जिससे तनाव बढ़ता है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में पार्टनर के साथ करें इन 5 रोमांटिक जगहों की सैर, मिलेगा कई याददगार लम्हें बनाने का मौका

    पोस्ट वेकेशन ब्लूज से कैसे निपटें?

    • धीरे-धीरे बदलाव करें- छुट्टियों के तुरंत बाद अपने आप को पूरी तरह से काम में न झोंकें। धीरे-धीरे अपने रूटीन में वापस आएं।
    • नई चीजें शुरू करें- छुट्टियों के दौरान आपको कोई नई चीज पसंद आई हो, तो उसे अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करने की कोशिश करें। जैसे, अगर आपको योग पसंद आया हो, तो योग क्लास ज्वाइन करें।
    • अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं- दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने से आपका मन खुश रहेगा और आपका ध्यान काम से हटेगा।
    • नई जगहों पर जाएं- वीकेंड में नए स्थानों पर घूमने जाएं। इससे आपको खुशी महूसस होगी और आप नए अनुभव हासिल करेंगे।
    • अपनी हॉबीज को समय दें- अपने शौक को समय देने से आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे।

    यह भी पढ़ें: South India में कपल्‍स के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये Romantic Destinations, जन्‍नत का एहसास कराती हैं हवाएं