सर्दियों में पार्टनर के साथ करें इन 5 रोमांटिक जगहों की सैर, मिलेगा कई याददगार लम्हें बनाने का मौका
पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत बनाए रखने के लिए उनके साथ वक्त बिताना जरूरी है। सर्दी के मौसम में आप उनके साथ कुछ खास जगहों (Winter Travel Destination Tips) पर घूम सकते हैं। इन जगहों पर बेहद सुंदर नजारा देखने को मिलता है और आप अपने साथी के साथ कई याददगार पल जी सकते हैं। आइए जानें सर्दियों में पार्टनर के साथ घूमने के लिए कुछ खास जगहों के नाम।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Travel Tips: अगर आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, तो वेकेशन पर जाने से बेहतर और क्या हो सकता है। घूमने जाने से आप एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं और आपका रिश्ता भी मजबूत बनता है। सर्दी के मौसम में आप भारत की कुछ ऐसी जगहों (Romantic Winter Destinations In India) पर जा सकते हैं, जहां की सुंदरता में आप खो जाएंगे और अपने पार्टनर के साथ कई खूबसूरत यादें बना सकते हैं। आइए जानते हैं भारत में सर्दियों में कपल्स के घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें (Winter Travel Destination Tips)।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सर्दियों में बर्फ से ढकी होती है, जो इसे कपल्स के लिए एकदम सही डेस्टिनेशन बनाती है। यहां आप रिज मॉल में घूम सकते हैं, शिमला क्रिसमस ट्री देख सकते हैं और कुफरी में स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। शिमला में कई रोमांटिक कैफे और रेस्तरां भी हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ डिनर कर सकते हैं।
मनाली
मनाली शिमला के पास एक और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां आप रोहतांग पास जा सकते हैं, सोलंग घाटी में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं और कुछ खास कुंड में स्नान भी कर सकते हैं। मनाली में कई हॉट स्प्रिंग्स भी हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: South India में कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये Romantic Destinations, जन्नत का एहसास कराती हैं हवाएं
उदयपुर
राजस्थान का शहर उदयपुर झीलों का शहर के नाम से जाना जाता है। यहां आप पिछोला झील में बोटिंग कर सकते हैं, सिटी पैलेस का दौरा कर सकते हैं और जगदीश मंदिर जा सकते हैं। उदयपुर में कई रोमांटिक महल और हवेलियां हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ रात बिता सकते हैं।
गोवा
गोवा भारत का सबसे लोकप्रिय बीच डेस्टिनेशन है। यहां आप बीच पर शांति से समय बिता सकते हैं, पानी के खेल खेल सकते हैं और लोकल डिशेज का आनंद ले सकते हैं। गोवा में कई नाइट क्लब और बार भी हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ डांस कर सकते हैं।
केरल
केरल को 'God’s Own Country' कहा जाता है। यहां आप हाउसबोट में घूम सकते हैं, आयुर्वेदिक मसाज ले सकते हैं और स्थानीय कला और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं। केरल में कई बैकवॉटर और लेगून भी हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी समय बिता सकते हैं।
सर्दियों में इन जगहों पर जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
- मौसम के हिसाब से कपड़े- सर्दियों में इन जगहों पर जाने से पहले वहां का तापमान चेक करें और उसके हिसाब से कपड़े पैक करें।
- होटल बुक करें- अगर आप छुट्टियों के मौसम में जा रहे हैं, तो आपको पहले से ही होटल बुक कर लेना चाहिए। सर्दियों में कई लोग हनीमून के लिए भी इन जगहों पर जाते हैं। इसलिए पहले ही होटल बुक कर लें।
- लोकल खाने का आनंद लें- इन जगहों पर वहां के लोकल फूड्स का स्वाद जरूर लें।
- सुरक्षा का ध्यान रखें- अगर आप किसी अनजान जगह पर जा रहे हैं, तो आपको सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की ये 10 जगहें, वीकेंड पर जरूर बनाएं घूमने का प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।