Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Office Etiquette: ऑफिस के टॉक्सिक लोगों को ऐसे करें हैंडल और रहें स्ट्रेस फ्री

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 09:00 AM (IST)

    Office Etiquette ऑफिस में आप कई तरह के लोगों से मिलते हैं। दिल लगाकर काम करने वाले स्मार्ट वर्कर हार्ड वर्कर वहीं काम न भी करने वाले तो कुछ दूसरों के काम में तरह-तरह की पैंतरेबाजी से अडंगा डालने वाले। ये लास्ट वाली कैटेगरी टॉक्सिक लोगों की है जो आपको कई बार मेंटली भी परेशान कर सकते हैं तो इनसे कैसे डील करें आज हम यही जानने वाले हैं।

    Hero Image
    Office Etiquette: ऑफिस में टॉक्सिक कलीग्स से कैसे निपटें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Office Etiquette: इस कहावत से तो आप वाकिफ होंगे ही कि गेहूं के साथ घुन भी पिसता है। मतलब अगर आपके आसपास टॉक्सिक मतलब नेगेटिव लोगों की फौज हो, तो आप पर भी धीरे-धीरे इसका असर पड़ने लगता है खासतौर से अगर ऑफिस में ऐसे लोग हों, क्योंकि इससे आपका प्रोफेशनल करियर प्रभावित होता है। कई बार टॉक्सिक लोग ऐसा माहौल क्रिएट करते हैं जिससे आप खुद को ऑफिस में अलग-थलग भी पा सकते हैं, लेकिन इससे आहत होने के बजाय सिचुएशन को डील करने का तरीका पता होना चाहिए। आइ जानते हैं कैसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीधी बात करें

    ऐसे लोगों को डील करने का सबसे पहला स्टेप है खुद में मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाना। उनकी हर छोटी-मोटी बात को दिल से लगाने की गलती न करें वरना तो आप काम कर ही नहीं पाएंगे। ऑफिस में नए हैं, तो कुछ दिनों की बातचीत में ही सामने वाले की पर्सनैलिटी समझ आ जाती है। ऐसे में आप अपनी बाउंड्री खुद सेट करें। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर चलें। उनके साथ ऑफिस में बात करने, उठने-बैठने के बजाय, अपने काम पर ध्यान दें। उनके व्यवहार से बहुत ज्यादा दिक्कत हो, तो क्लियर कट उन्हें ये बताएं। 

    बॉस की लें मदद

    अगर कलीग के बर्ताव में आपकी सीधी बातें समझ नहीं आ रहीं, तो अपना और ज्यादा दिमाग खराब करने के बजाय बॉस को बताना सही रहेगा। आप उनसे जाकर कहें कि आसपास बैठे टॉक्सिक लोगों द्वारा बनाया जाना वाला माहौल आपके काम को प्रभावित कर रहा है और ऐसे माहौल में काम करना बहुत मुश्किल हो रहा है। 

    इग्नोर करें उनकी बातें

    टॉक्सिक लोगों का मकसद ही होता है आपको किसी न किसी तरह उलझाए रखना। फिर चाहे वह आपकी बुराई करके ही क्यों नहीं। वो आपसे दूसरों की और दूसरों से आपकी बुराई करते रहते हैं, तो यहां भी आपको हर्ट होने के बजाय उनकी बातों को इग्नोर करना है। आप अपनी खूबियां और कमियां जानते हैं, तो किसी के कुछ भी बोलने से खुद पर फर्क न पड़ने दें। कौन क्या करता है क्या कहता है, इससे दूरी बनाकर चलने में ही समझदारी है।

    इस बात का ध्यान रखें कि आपकी मेंटल हेल्थ पर इन चीज़ों का असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि मेंटल हेल्थ का सीधा कनेक्शन फिजिकल हेल्थ से होता है। ज्यादा परेशानी हो रही हो, तो जॉब स्विच कर लें।

    ये भी पढ़ेः- Phone Etiquette at Work: ऑफिस में ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल खड़ी कर सकता है परेशानी, ध्यान रखें ये बातें

    Pic credit- freepik