Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's Day 10 Lines: फीलिंग्स को बयां करने के लिए बेस्ट हैं 10 लाइनें, पढ़ते ही बन जाएगा मां का दिन

    Updated: Sat, 10 May 2025 09:39 PM (IST)

    Mothers Day 2025 के इस खास मौके पर पेश हैं मां के लिए 10 दिल छू लेने वाली लाइनें (Mothers Day 10 Lines) जो आपके जज्बात भी बयां करेंगी और मां के चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान भी ला देंगी। जी हां वैसे तो उनकी ममता त्याग और निस्वार्थ प्रेम को शब्दों में पिरोना मुश्किल है लेकिन हम इसकी कोशिश जरूर कर सकते हैं।

    Hero Image
    Mother's Day 10 Lines: मदर्स डे पर इन 10 लाइनों में करें अपनी भावनाओं को जाहिर (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mother's Day 10 Lines: मां… सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक ऐसी शक्ति का नाम है, जो हमें हर मुश्किल घड़ी में संभालती है। अगर कोई हमें बिना शर्त प्यार करता है, तो वह सिर्फ हमारी मां है। उसकी गोदी से लेकर उसकी दुआओं तक, हर पल में वो हमें अपनी ममता और सुरक्षा का एहसास दिलाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में, इस Mother's Day 2025 पर, हम इस सबसे खूबसूरत रिश्ते को शब्दों में पिरोकर उसकी अहमियत को और भी बढ़ाना चाहते हैं। जी हां, आप अपनी मां के पास हों या दूर, इन 10 दिल छू लेने वाली लाइनों (10 Lines On Mothers Day In Hindi) को उनके आगे पढ़ सकते हैं या फिर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शेयर भी कर सकते हैं। बस फिर देखिए कैसे एक छोटे से मैसेज से उनकी आंखों में खुशी की चमक आ जाती है।

    मां के लिए दिल से निकली 10 खास लाइनें (10 Heartfelt Mother's Day Lines)

    1) मां वो एहसास है जो बिना कुछ कहे ही हमारी हर तकलीफ समझ जाती है।

    बचपन में जब चोट लगती थी, तो मां का हाथ सिर पर रखते ही दर्द गायब हो जाता था। आज भी जब दिल दुखता है, तो मां की एक आवाज़ सुकून दे जाती है।

    2) मां की गोद दुनिया की सबसे महफूज और सुकून भरी जगह होती है।

    बचपन की वो नींद जो मां की गोद में आती थी, शायद अब किसी फाइव स्टार होटल के बिस्तर पर भी नहीं आती।

    3) मां की मुस्कान ही हमारी असली खुशी होती है।

    जब मां खुश होती है, तो ऐसा लगता है जैसे पूरी दुनिया रोशन हो गई हो। उसकी मुस्कान में हमारे जीने की वजह छुपी होती है।

    यह भी पढ़ें- मदर्स डे पर हर किसी का दिल छू लेगी यह स्पीच, तारीफ करते नहीं थकेंगे टीचर्स

    4) जब पूरी दुनिया साथ छोड़ दे, मां तब भी हमारे साथ मजबूती से खड़ी रहती है।

    मुसीबत के वक्त जब सब दूर हो जाते हैं, तब मां अपनी पूरी ताकत और भरोसे के साथ हमारे पास होती है।

    5) मां के बिना घर सिर्फ एक ईंट-पत्थर की इमारत लगता है।

    मां के बिना घर में रौनक नहीं रहती। उसकी मौजूदगी ही घर को ‘घर’ बनाती है।

    6) मां की दुआएं हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत होती हैं।

    बिना कहे ही मां रोज हमारे लिए दुआ करती है और वही दुआएं हमें हर मुश्किल से बचाती हैं।

    7) हर दर्द को खुद सहकर भी हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने वाली शक्ति है मां।

    कभी थकी नहीं, कभी रुकी नहीं- उसने हमारे लिए दिन-रात एक कर दिए, सिर्फ इसलिए कि हम खुश रहें।

    8) मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, वो एक भावना है जो हर पल हमारे साथ चलती है।

    वो स्कूल का पहला दिन हो या जिंदगी का पहला इंटरव्यू- हर मोड़ पर मां की याद और हौसला साथ रहा।

    9) मां की ममता, उसका त्याग और उसका प्यार- ये सब अनमोल हैं।

    कोई कीमत नहीं, कोई तुलना नहीं- मां के प्यार से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं।

    10) इस मदर्स डे पर बस एक बात कहना चाहूंगा- 'मां, आप हो तो सब कुछ है।'

    आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आपका आशीर्वाद ही हमारी असली दौलत है।

    इस मदर्स डे पर मां को बस एक प्यारा-सा Hug दीजिए, ये 10 लाइनें पढ़कर सुनाइए और देखिए, कैसे उसका चेहरा खिल उठेगा- क्योंकि मां के लिए कोई बड़ा गिफ्ट नहीं, बल्कि आपके दिल से निकले शब्द ही सबसे कीमती तोहफा होते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मां तू है तो सब कुछ है…' Mother's Day 2025 पर अपनी Mom को भेजें ये प्‍यार भरा संदेश