Mother's Day 2025 Speech: मदर्स डे पर हर किसी का दिल छू लेगी यह स्पीच, तारीफ करते नहीं थकेंगे टीचर्स
जब भी कोई मुसीबत सामने आती है तो सबसे पहले जिसकी आवाज हमारे दिल से निकलती है- वो है मां! जब पहली बार गिरते हैं तो उठाने वाला हाथ मां का होता है। जब डर लगता है अंधेरे से तो रोशनी बनकर आती है मां की ममता। आइए देख लीजिए इस मदर्स डे के लिए परफेक्ट स्पीच (Mothers Day 2025 Speech) जो हर किसी का दिल छू लेगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mother's Day 2025 Speech: सुप्रभात आदरणीय प्रिंसिपल सर/मैम, सभी सम्मानित शिक्षकगण, मेरे प्यारे सहपाठियों और आज की इस विशेष सभा में मौजूद सभी माता-पिता और अभिभावकों को मेरा सादर प्रणाम।
आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। आज हम सब यहां मदर्स डे यानी मां के सम्मान का दिन मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं है, यह वो सुनहरा मौका है जब हम अपनी जिंदगी की सबसे अनमोल हस्ती- "मां" को धन्यवाद कहने के लिए एकजुट होते हैं।
मदर्स डे के लिए भाषण हिंदी में (Mother's Day Speech In Hindi)
सिर्फ एक शब्द नहीं है 'मां'
मां... यह शब्द सुनते ही मन अपने आप भावुक हो जाता है। मां वो है जो हमें बिना कहे समझती है, जो खुद भूखी रहकर भी हमें खिलाती है, जो हमारे हर दर्द को पहले खुद महसूस करती है। मां का प्यार न मापा जा सकता है, न ही शब्दों में समाया जा सकता है। मां सिर्फ जन्म देने वाली नहीं होती, वो जीने की वजह भी होती है।
'मां' का होता है हर दिन
अक्सर हम कहते हैं कि मदर्स डे साल में एक बार आता है, लेकिन सच तो यह है कि हर दिन मां का होता है। क्या कभी सूरज के उजाले को सीमित किया जा सकता है? नहीं। ठीक वैसे ही मां का प्यार भी असीमित और निरंतर होता है।
यह भी पढ़ें- क्यों हर साल मई के दूसरे रविवार को ही मनाते हैं Mother's Day? जानिए इस दिन की दिलचस्प कहानी
दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है मां
मां की ममता ही है जो हमें गिरने से पहले थाम लेती है, रास्ता भटकने से पहले चेतावनी देती है और कभी हार न मानने की प्रेरणा देती है। जब हम पहली बार चलना सीखते हैं, तो मां ही हमें सहारा देती है। जब हम स्कूल जाते हैं, तो माँ ही टिफिन में हमारा पसंदीदा खाना रखती है और जब हम थक हारकर लौटते हैं, तो मां की गोद ही हमें सुकून देती है।
पहली शिक्षक और पहली मित्र
मां ही हमारी पहली टीचर होती है। वही हमें बोलना सिखाती है, चलना सिखाती है, अच्छाई-बुराई में फर्क समझाती है। मां ही वो दोस्त होती है जिसे हम सबसे पहले अपने राज बताते हैं, अपनी गलती भी स्वीकार करते हैं और बिना डरे अपनी हर बात शेयर करते हैं।
मेरी मां - मेरी हीरो
अगर मुझसे कोई पूछे कि मेरा हीरो कौन है, तो मेरा जवाब होगा- मेरी मां। उसने मुझे सिखाया कि कैसे मुश्किलों में मुस्कुराना है, कैसे हार मानने की बजाय डटकर मुकाबला करना है। मां हर बार खुद पीछे हटती है ताकि मैं आगे बढ़ सकूं।
मां के लिए कुछ शब्द…
आज इस मंच से मैं अपनी मां के लिए कुछ शब्द कहना चाहता/चाहती हूं-
"मां, आपने मेरी जिंदगी में जो कुछ भी किया है, उसका शुक्रिया शब्दों में नहीं कहा जा सकता। आपने मेरी नींदों की खातिर अपनी नींदें कुर्बान कीं, मेरे सपनों को पूरा करने के लिए खुद के अरमान भुला दिए। आप ही मेरी दुनिया हैं।"
आइए, इस मदर्स डे पर करें एक वादा
आज हम सब एक संकल्प लें कि हम अपनी मां की इज्जत करेंगे, उन्हें समय देंगे, उनके त्याग को कभी नहीं भूलेंगे और हर रोज उन्हें यह एहसास दिलाएंगे कि वो हमारे लिए कितनी खास हैं।
अंत में…
मां के बिना जीवन अधूरा है। इस मदर्स डे पर, चलिए एक बार फिर से अपनी मां को दिल से गले लगाएं, उन्हें "थैंक यू" कहें और ये यकीन दिलाएं कि हम हमेशा उनके साथ हैं।
मैं अपनी स्पीच का समापन इन पंक्तियों से करना चाहूंगा/चाहूंगी:
"फूलों की तरह महकते रहो मां,
आपका प्यार ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
दुआ है मेरी, हर जन्म में आप मेरी मां बनकर आओ।"
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Mother's Day पर मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं? ये रहे दिल को छू लेने वाले 6 आइडियाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।