Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ साफ-सफाई ही काफी नहीं, बाथरूम को खूबसूरत और खुशबूदार बनाएंगे 5 ट‍िप्‍स; म‍िलेगा स्पा जैसा फील

    बाथरूम हमारे घर का एक जरूरी हिस्सा होता है जिसे आरामदायक और ताजगी भरा बनाना चाहिए। इसे खुशबूदार बनाने के लिए आप कुछ आसान से ट‍िप्‍स को फॉलो कर सकते हैं। इन छोटे-छोटे बदलावों से बाथरूम को सुंदर और मनमोहक बनाया जा सकता है। इससे आपको यहां जाते ही सुकून का एहसास होगा।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    बाथरूम को खुशबूदार बनाने के ट‍िप्‍स (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। हमारे घर का हर कोना हमारी पर्सनैलिटी को दिखाता है, लेकिन बाथरूम की बात अलग होती है। ये जगह छोटी होते हुए भी हमारे लाइफ का अहम हिस्सा है। सुबह की शुरुआत से लेकर दिन के खत्‍म होने तक हम यहां वक्त बिताते हैं, इसलिए इसका माहौल कंफर्टेबल और ताजगी भरा होना चाहिए। साफ-सफाई तो हर कोई करता है, लेकिन सिर्फ यही काफी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाथरूम को ऐसा स्पेस बनाया जा सकता है, जहां अंदर जाते ही हल्की-सी राहत और सुकून का एहसास हो। इसके लिए किसी बड़ी मेहनत या खास सामान की जरूरत भी नहीं है। बस कुछ आसान और छोटे-छोटे बदलाव इसे और भी खूबसूरत बना सकते हैं। ऐसे बदलाव, जो देखने में भी अच्छे लगें और आपके मूड को भी बेहतर करें। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि बाथरूम को खुशबूदार और आरामद‍ायक बनाने के ल‍िए आप क्‍या कर सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

    बाथरूम की बदबू दूर करने का सबसे आसान तरीका है बेकिंग सोडा। ये नेचुरल डियोडराइजर है, जो बदबू को सोख लेता है। बस इसे एक खुले डिब्बे में डालकर सिंक के नीचे या टॉयलेट के पीछे रख देना चाह‍िए। ये सस्ता तो है ही, असरदार भी है।

    नींबू और सिट्रस फ्रूट्स

    नींबू और संतरे जैसे फलों को सिर्फ किचन तक ही सीमित न रखना चाह‍िए। दरअसल, इनके छिलके या स्लाइस भी बाथरूम की हवा को तुरंत ताजा और खट्टा-मीठा बना देते हैं। इनमें माैजूद नेचुरल ऑयल हवा को साफ करने के साथ-साथ शानदार खुशबू भी फैलाने का काम करते हैं।

    पौधे और फूल लगाएं

    बाथरूम में इनडोर पौधे या ताजें फूलों को जरूर रखना चाह‍िए। पीस लिली या फर्न जैसे पौधे नमी में अच्छे से पनपते हैं और हवा को भी फ्रेश करते हैं। वहीं चमेली या गार्डेनिया जैसे फूलों की हल्की खुशबू बाथरूम को और भी सुकून भरा बना देती है। इससे न स‍िर्फ बाथरूम खुशबूदार बनते हैं, बल्‍क‍ि सुंदर भी लगते हैं। जहां जाते ही आपका मन हल्‍का हो सकता है।

    खुशबूदार टॉयलेटरीज

    छोटी-छोटी चीजें भी बाथरूम को फ्रेश बनाती हैं। पुदीना या सिट्रस खुशबू वाले साबुन, शैम्पू और लोशन इस्तेमाल करें। साथ ही अपने तौलिए और बाथ मैट को साफ और सूखा रखना न भूलें। ये छोटे-छोटे बदलाव मिलकर बड़ी बाथरूम को खुशबूदार बनाने का काम करते हैं।

    एसेंशियल ऑयल्स

    बाथरूम में स्पा जैसा एहसास पाने के लिए एसेंशियल ऑयल्स सबसे आसान तरीका है। लैवेंडर या नीलगिरी ऑयल हल्की और ताजगी भरी खुशबू देता है। अगर डिफ्यूजर नहीं है, तो एक कॉटन बॉल पर तेल की कुछ बूंदें डालकर टॉयलेट के पीछे रख दें। खुशबू धीरे-धीरे पूरे बाथरूम में फैल जाएगी।

    सेंटेड कैंडल्‍स

    आपको बता दें क‍ि बाथरूम को खुशबूदार बनाने के ल‍िए आप सेंटेड कैंडल्‍स भी जला सकते हैं। आप ये सुबह या शाम कभी भी कर सकते हैं। इससे रॉयल्‍टी तो आएगी ही, आपको देखकर भी सुकून का एहसास होगा।

    यह भी पढ़ें- Gen-Z के बीच बढ़ा Bathroom Camping का क्रेज, जानें क्यों वॉशरूम बन रहा है नया रिलैक्स जोन?

    यह भी पढ़ें- मॉल हो या थिएटर, Toilet Doors के नीचे आखिर क्यों रहता है गैप? आपको हैरान कर देगी वजह