नींबू के छिलकों से आसान हो जाएंगे घर के ये 5 मेहनत भरे काम, इन तरीकों से करें इसका इस्तेमाल
नींबू को निचोड़ने के बाद अक्सर हम उसके छिलके को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका कई कामों (Lemon Peel Cleaning Hacks) में इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, नींबू के छिलके से घर के कई सफाई वाले कामों को बिना मेहनत के किया जा सकता है। आइए जानें नींबू के छिलकों का किन-किन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नींबू का रस निचोड़ने के बाद अक्सर हम उसके छिलकों को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छिलके भी कई कामों (Cleaning Hacks With Lemon) में इस्तेमाल हो सकते हैं? नींबू के छिलकों में सिट्रिक एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सफाई से लेकर बदबू हटाने तक के लिए बेहद फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल घर के कई कामों में कर सकते हैं।
नींबू के छिलकों का कैसे करें इस्तेमाल? (How to Use Lemon Peel for Cleaning)
फ्रिज की बदबू दूर करने में
फ्रिज में कई बार खाने-पीने की चीजों की गंध जमा हो जाती है, जिससे बदबू आने लगती है। नींबू के छिलके फ्रिज की इस बदबू को दूर करने में मददगार हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
- नींबू के छिलकों को फ्रिज के अंदर रख दें।
- इन छिलकों को एक कटोरी में रखकर बेकिंग सोडा के साथ मिला दें, इससे फ्रिज की गंध जल्दी खत्म होगी।
- छिलकों को 2-3 दिन बाद बदल दें, ताकि फ्रेश खुशबू बनी रहे।
किचन सिंक की सफाई में
किचन सिंक में ग्रीस और खाने के टुकड़े जमा होने से बदबू और चिपचिपाहट हो जाती है। इन्हें साफ करने के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
- नींबू के छिलकों को बारीक काटकर सिंक में ड्रेन के आसपास रगड़ें।
- छिलकों को नमक के साथ मिलाकर स्क्रब करने से सिंक चमक जाएगा।
यह भी पढ़ें: टॉयलेट सीट रगड़ने का झंझट खत्म! 5 टिप्स दिलाएंगे नई जैसी चमक; मिनटों में छूट जाएंगे सारे दाग
बर्तनों की चिपचिपाहट दूर करने में
तेल और मसालों के कारण बर्तनों में चिपचिपापन हो जाता है, जिसे साफ करना मुश्किल होता है। नींबू के छिलके इसमें भी काम आते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
- गर्म पानी में नींबू के छिलके डालकर बर्तनों को भिगो दें, इससे ग्रीस आसानी से निकल जाएगी।
- छिलकों को सीधे बर्तन पर रगड़ने से चिपचिपापन दूर होता है।
- नींबू के छिलकों को बेकिंग सोडा के साथ पेस्ट बनाकर बर्तनों पर लगाएं और साफ करें।
तांबे के बर्तनों को चमकाने में
तांबे के बर्तन समय के साथ काले पड़ जाते हैं, लेकिन नींबू के छिलके इन्हें फिर से चमका सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
- नींबू के छिलकों को नमक के साथ मिलाकर तांबे के बर्तनों पर रगड़ें।
- छिलकों को पानी में उबालकर इस पानी से बर्तनों को साफ करें, चमक वापस आ जाएगी।
- नींबू के छिलके और विनेगर तांबे को चमकाने में मदद करता है।
ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल
- माइक्रोवेव की सफाई- नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर माइक्रोवेव में रखें, फिर पोंछ लें।
- कॉफी मग की दाग साफ करना- छिलकों को रगड़ने से कॉफी के दाग हटते हैं।
- हाथों की गंध दूर करना- प्याज या लहसुन काटने के बाद हाथों पर नींबू के छिलके रगड़ें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।